मंगलवार, 16 दिसम्बर देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 12
================
1 अम्मान पहुँचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खुद पहुंचे जॉर्डन के पीएम।
2 ऑस्ट्रेलिया नरसंहार पर इजरायल ने दिखाई सख्ती, अपने नागरिकों के लिए जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी।
3 भारत–अमेरिका व्यापार समझौते के बेहद करीब, टैरिफ कम होने की उम्मीद: वाणिज्य सचिव।
4 राजस्थान में देर रात कांपी धरती! खाटूश्यामजी समेत कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके।
5 NIA ने दाखिल की चार्जशीट: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था लश्कर आतंकी साजिद जट्ट।
6 पीएम मोदी को अपशब्द बोलने पर भड़के किरेन रिजीजू, कहा- माफी मांगें राहुल गांधी और खड़गे।
7 सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला’, बंबीहा गैंग ने ली मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या की जिम्मेदारी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 गोवा अग्निकांड- लूथरा ब्रदर्स आज भारत लाए जाएंगे: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगी; 11 दिसंबर को थाईलैंड में पकड़े गए थे।
9 दिल्ली गैस चैम्बर बनी, 228 फ्लाइट कैंसिल: AQI 500 तक, इससे ज्यादा आंकड़े दर्ज नहीं होते।
10 इंडिगो संकट- सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार: याचिकाकर्ता से कहा- हाईकोर्ट जाएं, वहां शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो यहां आपका स्वागत है।
11 PM Modi Jordan Visit: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन एकजुट, PM मोदी बोले- इस मुद्दे पर हमारी सोच साफ और स्पष्ट।*
12 सरकार के समर्थन में उतरे थरूर: ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को नकारा; कहा- कोई व्यापार रोकने की धमकी नहीं दी गई।
13 Russia Ukraine War: यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने पर अमेरिका तैयार, ट्रंप बोले- अब शांति समझौता दूर नहीं।
14 दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला।
15 बाप आतंकी, बेटा ISIS का स्लीपर सेल, घर में 6-6 गन, सिडनी की इनसाइड स्टोरी।

pop ronak

16 आज ऑक्शन में किस्मत आजमाएंगे 5 सबसे युवा क्रिकेटर, भारत के तीन खिलाड़ी भी शामिल।
17 बांग्लादेश में फिर भड़की जुलाई विद्रोह की आग, शेख हसीना को फांसी पर लटकाया जाए,।
18 CJI बोले- भगवान को भी चैन से सोने नहीं देते: बांके बिहारी मंदिर में अमीरों की स्पेशल पूजा पर SC सख्त, नोटिस थमाया।
19 शाह-नड्‌डा ने हाथ पकड़कर नितिन नबीन को कुर्सी पर बैठाया: बीजेपी मुख्यालय में नए कार्यकारी अध्यक्ष पर फूल बरसाए गए, जय श्रीराम के नारे लगे।
20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर हसन ने उनका स्वागत किया। वहीं राजधानी अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
21मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ जॉर्डन की सोच भारत जैसी, किंग अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय बैठक की: हुसैनिया महल में पीएम मोदी का स्वागत हुआ।
22 पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे का आज दूसरा दिन, बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित करेंगे; कल किंग अब्दुल्ला से द्विपक्षीय बैठक की।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 शाह-नड्‌डा ने हाथ पकड़कर नितिन नबीन को कुर्सी पर बैठाया, बीजेपी मुख्यालय में नए कार्यकारी अध्यक्ष पर फूल बरसाए गए, जय श्रीराम के नारे लगे।
24 भाजपा ने पीयूष गोयल को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाया, बैजयंत पांडा को असम की जिम्मेदारी; दोनों राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव।
25 मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे को लेकर संसद में हंगामा, नड्डा बोले- राहुल-सोनिया माफी मांगे; प्रियंका बोलीं- रैली में किसने कहा, हमें नहीं मालूम।
26 आज संसद में पेश होगा VB-G Ram G Bill: गांवों की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख; मजबूत होगी विकसित भारत की नींव।
27 सोमवार को लोकसभा में पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला, जहां आमतौर पर शांत और संयमित रहने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्षी सांसदों की लगातार टोका-टाकी पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘सच्चाई है भाई, क्यों नहीं बताऊं… ये नाटक नहीं होना चाहिए।
28 यह तीखी नोकझोंक तब शुरू हुई जब वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री के उस बयान को पटल पर रखा, जिसमें उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण के लिए ‘फंड न होने’ की बात स्वीकारी थी। विपक्ष की ओर से हंगामा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करने पर वित्त मंत्री ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पुरानी रक्षा नीतियों की पोल खोली, इससे सदन का माहौल गरमा गया।
29 वित्त मंत्री ने 2013 के आर्थिक परिदृश्य की तुलना वर्तमान हालात से करते हुए कहा, “2013 में जब वैश्विक चुनौतियां सामने आईं थीं, तब हमारी अर्थव्यवस्था उनसे जूझ रही थी और डगमगा रही थी। लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था में एक अद्भुत लचीलापन है।”

30 सड़क किनारे के अवैध ढाबे हादसों की वजह- सुप्रीम कोर्ट, पूछा- इसके लिए कौन जिम्मेदार, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर बढ़ते एक्सीडेंट रोकने गाइडलाइन बनाएंगे।
31 गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आज भारत वापस लाया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा और दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। इसके बाद उनकी पटियाला हाउस कोर्ट पेशी होगी।
32 नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की, कांग्रेस-RJD ने वीडियो शेयर कर मांगा इस्तीफा।
33 एनसीपी-एसपी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर भरोसा जताते हुए विपक्षी दलों के रुख से अलग बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह EVM पर सवाल नहीं उठाएंगी, क्योंकि उन्हीं मशीनों के जरिए वह चार बार सांसद चुनी गई हैं।
34 क्या कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग, प्रियंका भी थीं मौजूद।
35 महात्मा की विरासत का अपमान न करें’, मनरेगा का नाम बदलने पर शशि थरूर का पहला रिएक्शन, राम नाम की आड़ में गांधी को दरकिनार कर रही मोदी सरकार…; ‘मनरेगा’ का नाम बदलने पर अशोक गहलोत।
36 मोहाली में कबड्‌डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या, फैंस बनकर आए हमलावर, बंबीहा गैंग बोला- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया।

37 मेसी को जय शाह ने टी-20 वर्ल्डकप का टिकट दिया, टीम इंडिया की जर्सी और दिग्गज क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ वाला बैट भी गिफ्ट किया।
38 गोवा क्लब कांड आरोपि‍यों की फरारी से ग‍िरफ्तारी तक, जानें पूरी कहानी।
39 पति के सारे अफ़ेयर लिख रही थी महिला, बन गई पूरी किताब |
40 दाऊद इब्राहिम का मेंटर कहलाता है यूपी का ये गैंगस्टर, 22 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में पूछताछ।
41 प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, आकिब को 8.40 करोड़… 6 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल।
42 कर्ज चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी किडनी, साहूकार ने 1 लाख को बना दिया था 74 लाख।
43 ‘ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत’, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान।
44 MP में भीषण कोहरा, 50m दूर देखना मुश्किल:यूपी में 4 दिनों में 110 ‌गाड़ियां टकराईं; राजस्थान के 20 शहरों में तापमान 10° से कम।

===================================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *