मंगलवार , 16 सितंबर देश और दुनिया की 44 मुख्य ख़बरें


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज कृष्णा 10
===================================
1 टैरिफ तनाव के बीच एक अमेरिकी शिष्टमंडल भारत आया है और आज द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करेगा। अमेरिका रूसी तेल पर दबाव बनाने के बाद अब भारत पर मक्का खरीदने का दबाव बना रहा है।
2 भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 14वें दौर की बातचीत 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में होगी।
3 झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन को मार गिराया गया है। अमित शाह ने बोकारो क्षेत्र को नक्सल मुक्त घोषित किया है।
4 बिहार चुनाव: कांग्रेस ने बिहार चुनाव में 70 सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की मांग रखी है, जिससे तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
5 पीएम मोदी ने पूर्णिया में ‘सबका साथ सबका विश्वास’ की बात करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।
6 सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गलत प्रक्रिया पाई गई तो पूरी सूची रद्द कर दी जाएगी।
7 राहुल गांधी पंजाब दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात की।




8 नेपाल हिंसा: नेपाल हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 72 हो गई है। कार्की ने मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है और पीड़ितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
9 टिकटॉक डील: अमेरिकी वित्त मंत्री ने बताया कि टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच एक डील का फ्रेमवर्क तैयार हो गया है।
10 क्यूबा का घुसपैठिया: ट्रंप ने कहा कि क्यूबा के एक घुसपैठिए ने एक भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काट दिया था और उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
11 पाकिस्तान का विवाद: हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप छोड़ने की धमकी दी है।
12 बाजार में नरमी: ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी के कारण चांदी 400 रुपये और सोना 200 रुपये सस्ता हुआ है।
13 एआई समिट: भारत फरवरी 2026 में एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा और 2035 तक 8.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य रखा है।
14 वक्फ कानून: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे वक्फ कानून पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन तीन बदलावों पर स्टे दिया है।



15 स्वास्थ्य अलर्ट: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है।
16 हादसा: इंदौर में एक बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, जिसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।
17 एशिया कप: यूएई की जीत के साथ भारत सुपर-4 में पहुंच गया है। ओमान को 42 रन से हार मिली, और अब पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा।
18 पीएम मोदी ने पूर्णिया में 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया और ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ पर जोर दिया। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर केवल अपने परिवार की चिंता करने का आरोप लगाया।
19 बिहार में घुसपैठ पर पीएम मोदी के बयान को तेजस्वी यादव ने “ध्यान भटकाने की रणनीति” बताया।
20 वक्फ अधिनियम पर खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के अपने संकल्प की पुष्टि की है। वहीं, टीएमसी ने इस आदेश पर सवाल उठाए हैं, जो सरकार के लिए एक प्रहार है।
21 मेघालय में 8 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे मुख्यमंत्री संगमा की भविष्य की योजनाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

22 हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र में एक प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
23 रेलवे में टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अब जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री पहले 15 मिनट तक केवल आधार ओटीपी के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे।
24 संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने दावा किया है कि इज़रायल ने गाजा में नरसंहार किया है।
25 पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर, अमेरिका में ट्रम्प से फिर मिलेंगे, इस बार उनके साथ शहबाज भी होंगे। इस मुलाकात के पीछे की सियासी चाल पर अटकलें लगाई जा रही हैं।
26 शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ की है और भारत के खिलाफ अपनी हार की निराशा व्यक्त की है, जिसे “डर्टी गेम” कहा जा रहा है।
27 ओडिशा के पुरी बीच के पास एक छात्र के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। आरोप है कि आरोपियों ने पैसे मांगने के बाद बलात्कार किया।
28 इंदौर में हुए सड़क हादसे में एक तीसरी मौत हुई है, जिसमें एक जलते हुए बाइक सवार को ट्रक के नीचे से खींचा गया था। मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की है।
29 अहमदाबाद में एक चपरासी ने 3.80 करोड़ रुपये के गहने चुरा लिए। उसे बाद में सूरत में पकड़ा गया।
30 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद 3 लोगों की मौत हुई और देहरादून में भी नदियों के उफनने से भारी तबाही हुई।
31 दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 26 अक्टूबर से फिर से खुलेगा, जहाँ यात्री अपना सामान खुद चेक-इन कर सकेंगे।
32 एशिया कप में मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया गया है।
33 वैज्ञानिकों को ब्लैक होल स्टार्स के रोमांचक सबूत मिले हैं, जो ब्रह्मांड के नए रहस्यों को उजागर कर सकते हैं।
34 एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू माँ को मुखाग्नि दी और उनकी अस्थियों को त्रिवेणी में विसर्जित करने की बात कही, जो मां-बेटे के रिश्ते की एक मिसाल बन गई है।
35 एम्स में अब महिलाओं का कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज बिना अपॉइंटमेंट के भी होगा।
36 टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बना अपोलो टायर्स, 1 मैच के देगा इतने करोड़ रुपये
37 सूद बंद, EMI कम; स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 42 तरह के कोर्स के लिए ब्याज फ्री लोन।
38 राहुल गांधी की सोच बहुत अच्छी है, शाहिद अफरीदी ने की तारीफ; भारत पर क्या बोले
39 काश सारे मामले ऐसे तेजी से निपटते; SC से वनतारा केस खत्म होने पर कांग्रेस का तंज।
40 मदद की गुहार लगाते रहे लोग, नदी में समा गया ट्रैक्टर; देहरादून का खौफनाक वीडियो।
41 अचानक और अनजाने में हुआ; BMW कार हादसे पर गगनप्रीत, कहा- मुझे जमानत दो।
42 इजरायली हमलों से जल रहा गाजा, बस निकल भागने की होड़; तबाही की दर्दनाक तस्वीरें।
43 मदर डेयरी का ऐलान, ₹2 सस्ता होगा दूध, पनीर, घी समेत जरूरी चीजों के भी घटेंगे दाम।
44 दिवाली से पहले यूपी वालों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 5 साल तक के सभी ई-चालान होंगे माफ
========================








