रविवार, 03 अगस्त देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण सुदी नवमी
==================
1 काशी में पीएम मोदी का ‘आत्मनिर्भर’ संदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में कहा कि भारत वही खरीदेगा और बेचेगा जिसे बनाने में भारतीयों का पसीना बहा हो, टैरिफ वॉर के बीच उन्होंने ‘सिंदूर के बदले का वचन’ पूरा करने की बात कही।
2 भगवान बुद्ध की अस्थियां भारत लौटीं: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक अमेरिकी परिवार भगवान बुद्ध की अस्थियां नीलाम करने वाला था, जिसे भारत सरकार ने रुकवाया। 127 साल बाद ये पवित्र अस्थियां देश लौट आई हैं।
3 भारतीय अर्थव्यवस्था ‘जीवंत और शक्तिशाली’: पीएमओ ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को जीवंत और शक्तिशाली बताया।
4 मालेगांव ब्लास्ट में प्रज्ञा ठाकुर का दावा: प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया है कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में उन पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेने का दबाव डाला गया था।
5 कश्मीर में आतंकी ढेर: कुलगाम में दो आतंकी मारे गए, जिनमें से एक खुफिया एजेंसियों की हिट-लिस्ट में था। पहलगाम हमले के बाद 14 नाम जारी किए गए थे।
6 प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास: बलात्कार मामले में कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
7 अमेरिका ने 1700 भारतीय डिपोर्ट किए: पिछले 7 महीनों में अमेरिका ने 1700 भारतीयों को डिपोर्ट किया है, जिनमें 1562 पुरुष और 141 महिलाएं शामिल हैं। विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले 5 सालों में कुल 5541 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है।




8 राजस्थान के किसानों को राहत: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 80 लाख किसानों के खाते में 1.60 अरब रुपये ट्रांसफर किए।
9 अजमेर में अवैध घरों पर चला बुलडोजर: अजमेर में अवैध घरों पर बुलडोजर चलाकर 50 से अधिक बांग्लादेशियों की पहचान की गई है।
10 प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी: प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद संत समाज में आक्रोश है और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
11 तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर विवाद: तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC नंबर फर्जी होने की खबरों के बाद चुनाव आयोग जांच कर रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेजस्वी ने वोटर लिस्ट में नाम न होने की बात कही, जबकि चुनाव आयोग ने उन्हें 416वें नंबर पर देखने को कहा।
12 अब 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटीं: सरकार ने पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाओं सहित 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाई हैं। कुल 35 फॉर्मूला की दवाएं सस्ती होंगी।
13 पंजाब में जल संकट गहराया: पंजाब के 19 जिले जल संकट की चपेट में हैं, जिसमें रोपड़ की हालत सबसे खराब है। 1186 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी भूजल स्तर गिरता जा रहा है।
14 असम में पत्नी-बेटी ने की हत्या: असम में एक महिला और उसकी बेटी ने पति की हत्या कर दी। वे पहले भी हत्या की योजना बना चुकी थीं, जो असफल रही थी।


15 NCP-शरद विधायक का बयान: NCP-शरद के एक विधायक ने कहा है कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद किया और इसने शिवाजी महाराज के राजतिलक को नकारा।
16 चंडीगढ़ AAP वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा: चंडीगढ़ AAP की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ने फेसबुक पर पार्टी द्वारा अनदेखा किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया।
17 खालिस्तानी आतंकियों पर वैश्विक कार्रवाई: भारत अब विदेशों में भी खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए अमेरिका, कनाडा और यूरोप को सबूत और लिस्ट सौंपेगा।
18 दिल्ली में बच्चे ने की आत्महत्या: दिल्ली में 10 साल के एक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने सात घंटे फ्री फायर गेम और चार घंटे यूट्यूब देखा था।
19 रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस: गुरुग्राम लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस मिला है। ED पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें साढ़े 7 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में बेचने का आरोप है।
20 राहुल गांधी का इलेक्शन सिस्टम पर बयान: राहुल गांधी ने कहा है कि भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है और मोदी धांधली से पीएम बने हैं। ECI ने जवाब दिया कि उन्हें जून में बुलाया गया था, लेकिन वे आए नहीं।
21 दो रुपये वाले डॉक्टर का निधन: मरीजों के बीच ‘दो रुपये वाले डॉक्टर’ के नाम से मशहूर एक डॉक्टर का निधन हो गया है, जिनके पास हमेशा मरीजों की भीड़ लगी रहती थी।

22 अब 63 साल में PhD: आईआईटी दिल्ली में एक व्यक्ति ने 63 साल की उम्र में पीएचडी पूरी कर हौसले की मिसाल पेश की है।
23 उत्तर प्रदेश में बारिश से तबाही: प्रयागराज में भारी बारिश के कारण घरों से लेकर मंदिर तक सब जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।
24 गुजरात में विवादास्पद पोस्टर हटे: गुजरात पुलिस ने व्यापक आलोचना के बाद ‘महिला सुरक्षा’ को लेकर अपने विवादास्पद पोस्टर हटा लिए हैं।
25 छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार नन जमानत पर: छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार दो नन जमानत पर बाहर आ गई हैं, और राजनीतिक दल इस पर श्रेय लेने की होड़ में हैं।
26 POK में लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ बगावत: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में गांव वालों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी कमांडर को जूतों से पीटकर भगा दिया।
27 पाकिस्तान में मोर्टार शेल धमाका: पाकिस्तान में मोर्टार शेल के धमाके में 5 बच्चों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।
28 कनाडा पर अमेरिकी टैरिफ: कनाडा को फिलिस्तीन को मान्यता देने का दांव महंगा पड़ा है, गुस्साए ट्रम्प ने उस पर मोटा टैरिफ ठोक दिया है।
29 पाकिस्तान के लिए F-16 सिरदर्द: पाकिस्तान के लिए F-16 फाइटर जेट अब सिरदर्द बन गए हैं और वायुसेना से बाहर करने की नौबत आ गई है।
30 गाजा में भूखमरी के बीच हमास का इनकार: गाजा में भूखमरी के बीच हमास ने फिलिस्तीनी देश की स्थापना के बिना हथियार डालने से इनकार कर दि।
31 भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: तीसरे दिन जायसवाल, आकाशदीप, जडेजा और सुंदर चमके। इंग्लैंड का स्कोर 50/1 है। अब ओवल में जीत गेंदबाजों के भरोसे है। हैरी ब्रूक शतक बनाकर आउट हुए।
32 छांगुर बाबा का वीडियो वायरल: छांगुर बाबा का एक गिड़गिड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए पैसों के लालच में फंसाने का आरोप दो लोगों पर लगाया है।
33 साधु की हत्या मामले में आरएसएस प्रचारक को आजीवन कारावास: रामकथा और शाखा के विवाद में हुई साधु की हत्या के सात साल बाद आरएसएस प्रचारक को उम्रकैद की सजा मिली है।
34 रूस से तेल खरीद पर भारत का रुख़ अटल: अमेरिकी धमकियों के बावजूद भारत ने स्पष्ट किया है कि वह रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा और अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं करेगा।
35 त्रिपुरा में मिला चीन-निर्मित ड्रोन: त्रिपुरा में एक चीन-निर्मित ड्रोन बरामद हुआ है, जिसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
36 यूपी में बड़ा हादसा: नहर में बोलेरो गिरी, 11 की मौत: उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में कुल 15 यात्री सवार थे।
37 तेजस्वी यादव पर BJP का आरोप: भाजपा ने तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए इसे एक आपराधिक कृत्य बताया है।
38 छोटी काशी मंदिर में भगदड़: हरिद्वार और बाराबंकी के बाद अब लखीमपुर के छोटी काशी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक सिपाही और दो महिलाएं घायल हो गईं।
39 सरकारी नौकरी के नियमों में बदलाव: सरकार ने एक ‘खास सरकारी नौकरी’ के लिए नियमों में बदलाव किया है, जिससे अनुकंपा नियुक्ति अब 2 साल पहले मिल सकेगी।
40 बेटे ने मां को बनाया बंधक: हमीरपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने नशे के लिए 50 रुपये न देने पर अपनी मां को बंधक बना लिया। बेटी की मदद से पुलिस ने मां को बचाया।
41 मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास: मोहम्मद सिराज विदेशी टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
42 पाकिस्तान पर ‘डबल गेम’ का आरोप: अमेरिका से संबंध बढ़ाकर चीन को धोखा देने के आरोपों पर पाकिस्तान के इशाक डार ने सफाई दी है। उन्होंने कश्मीर पर ट्रम्प को मध्यस्थ बनाना चाहा है।
43 नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की आलोचना की: नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की कप्तानी की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें एक ‘नासमझ’ कप्तान बताया है।
44 जापान-अमेरिका डील पर भारत चौकन्ना: जापान और अमेरिका के बीच एक डील पर भारत की पैनी नजर है, जिसकी एक-एक बात को समझा जा रहा है।
==============================