मंगलवार , 03 जून 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी
=============================
1 पीएम मोदी ने T ATA की वार्षिक बैठक को किया संबोधित, कहा- भारत वैश्विक विमानन क्षेत्र का उभरता हुआ लीडर।
2 पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां हमारी यात्रा की योजना सिर्फ धरती के शहरों तक सीमित नहीं है। आज इंसान अंतरिक्ष उड़ानों और अंतरग्रहीय यात्राओं का व्यवसायीकरण करने और उन्हें नागरिक उड्डयन के लिए खोलने का सपना देख रहा है। हालांकि यह सच है कि इसमें अभी कुछ समय है, लेकिन यह बताता है कि आने वाले समय में एविएशन सेक्टर कितने बड़े बदलाव और इनोवेशन का केंद्र बनने जा रहा है। भारत इन सभी संभावनाओं के लिए तैयार है।
3 पीएम ने कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने 2000 से अधिक विमानों के ऑर्डर दिए हैं। यह एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है। भारत का विमानन क्षेत्र अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है जो नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार है। यह यात्रा न केवल भौगोलिक सीमाओं को पार करेगी बल्कि स्थिरता की दिशा में प्रगति और हरित गतिशीलता को बढ़ावा देगी और सभी के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करेगी।
4 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली कल कैबिनेट मीटिंग, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो सकते हैं अहम फैसले।
5 भारत को रूस से 2026 तक मिलेंगी बाकी एस-400 मिसाइल प्रणाली; पाकिस्तानी हमले को किया था नाकाम।
6 4000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकराई इंडिगो की फ्लाइट, रांची में इमरजेंसी लैंडिंग,बाल बाल बचे यात्री।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 सिक्किम में बड़ा हादसा, सैन्य शिविर पर भूस्खलन में तीन सैन्यकर्मी शहीद, 6 सैनिक लापता।
8 NEET PG स्‍थगित: 15 जून को होनी थी परीक्षा, SC ने कहा था- एक ही शिफ्ट में हो, जरूरी हो तो समय लें।
9 ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’, भारतीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता पर दिया जोर; पाक को कड़ा संदेश।
10 कर्नाटक में धारदार हथियारों से शख्स की सरेआम हत्या, घटना CCTV में कैद; 7 लोग बेकरी के अंदर घुसे, दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया।
11 हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया, 11 दिन बाद शव मिला, इंदौर के युवक की टैटू से शिनाख्त हुई, ड्रोन ने खोजा शव; पत्नी की तलाश जारी।
12 साढ़े 3 किलो सोना, 2 किलो चांदी और 1 करोड़ कैश… CBI की रेड में IRS अधिकारी के घर से निकला ‘खजाना।
13 तेलंगाना: ‘मुझे सिर्फ BMW कार चाहिए…’, पिता नहीं दिला सके तो 21 साल के युवक ने कीटनाशक खाकर दे दी जान,क्योंकि उसके पिता, जो खेत मजदूर के रूप में काम करते थे, अपनी वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए उसे एक लग्जरी कार खरीदने में असमर्थ थे।
14 इरॉल मस्क बोले- BYD भारत में, फिर टेस्ला क्यों नहीं, अयोध्या में राम मंदिर देखने के लिए उत्सुक हूं; इलॉन मस्क के पिता भारत आए।

pop ronak

15 अगर पूरी दुनिया शिव का अनुसरण करे तो सब ठीक हो जाएगा’…एरोल मस्क ने सनातन धर्म की बताई ताकत।
16 रूस-यूक्रेन में दूसरे दौर की शांतिवार्ता एक घंटे में खत्म, कैदियों की अदला-बदली पर सहमति; दोनों देश 6000 मृत सैनिकों के शव भी लौटाएंगे।
17 आईपीएल 2025 का सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन अब तक 73 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बार खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी जिन्होंने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास का एलान किया था।
18 दक्षिण भारत में झमाझम हो रही बरसात, यूपी-बिहार में आंधी-तूफान का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी।
19 जहां खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल वहां कैसा रहा है पंजाब किंग्स का इतिहास?
20 IRCTC का सुपरहिट ऑफर, ₹10,770 में करें माता वैष्णो देवी की यात्रा,देखें डिटेल्स
21 Mehbooba Mufti का नाम आते ही भड़के Farooq Abdullah, Pahalgam Attack के बाद दिया भाईचारे का संदेश।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 बांके बिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी | Hema Malini का बड़ा बयान।
23 आठ घंटे में पाक को घुटने पर लाया, हमारा ड्रोन सिस्टम मजबूत.. CDS ने पड़ोसी के सरेंडर की कहानी बताई।
24 पाकिस्तान के दोस्त तुर्की में जमकर पैसा बना रही भारतीय कंपनियां, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में।
25 पति के चचेरे भाई पर आया प्यार, शादी के बाद युवती की नीयत देख तीन मर्दाें ने खोया आपा, पुलिस ने दो दिन में किया खुलासा।
26 UP में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण, योगी सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला।
27 परमाणु पनडुब्‍बी, F-35 व‍िमान… अमेरिकी ब्रह्मास्‍त्र को बिना मिसाइल दागे मौत की नींद सुला सकता है चीन, भारत भी दूर रहेगा!
28 गुपचुप निकाह रचाने वाले खान सर का ‘इलाहाबाद’ से पुराना नाता, खुद अपने वीडियो में कर चुके हैं कबूल।
29 युवराज के पिता योगराज किसे बना रहे आईपीएल चैंपियन? भविष्यवाणी सुनकर विराट कोहली-श्रेयस अय्यर होंगे अलर्ट।

30 पुरे 600 कैमरों की निगरानी में भी लूट लिया 70 लाख का सोना, पर कर बैठे एक चूक! बाइक ने खोल दिया लुटेरों का सारा राज।
31 पराग्वे के राष्ट्रपति का भारत दौरा, पीएम मोदी से मिले, द्विपक्षीय बातचीत की; पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत।
32 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास आर्थिक सहयोग सहित डिजिटल प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर हैं। इसके अलावा भारत और पैराग्वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
33 देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3961 हो गए हैं। इस साल संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या में 203 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इस दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा।
34 छत्तीसगढ़: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, सुकमा में 16 नक्सलियों ने डाले हथियार; 6 पर था 25 लाख का इनाम।
35 लखनऊ से मुंबई के बीच चल सकती है पहली स्लीपर वंदे भारत, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड के अलावा दो एसएलआर कोच भी होंगे। ट्रेन की क्षमता लगभग 1200 यात्रियों की होगी। ट्रेन की समय सारणी तय करने का काम अंतिम चरण में है और जुलाई से ट्रेन को शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

36 दो से तीन चरणों में हो सकता है ‘बिहार विधानसभा चुनाव’, दीवाली और छठ को ध्यान में रख कर तारीख होगी तय।
37 देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी हो गया है, जिसमें एक बार फिर शिक्षा की काशी कोटा ने टॉप किया है। परीक्षा परिणाम में पूरे देश में शिक्षा नगरी का डंका बजा है। कोटा से राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोचिंग संस्थान को दिया है।
38 आयुष्मान भारत योजना से क्यों दूरी बना रहे हैं निजी अस्पताल,AB-PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध होने वाले अस्पतालों में गिरावट दर्ज की जा रही है, ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि 2024 की तुलना में 2025 में अस्पतालों का शामिल होना काफी धीमा चल रहा है,कहा जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह भुगतान में देरी है, हालांकि सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
39 टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के हवाले से बताया गया है कि बीते चार महीनों में योजना में 443 अस्पताल शामिल हुए हैं, इनमें जनवरी में 161, फरवरी में 187, मार्च में 40 और अप्रैल में 55 अस्पताल है, रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में प्रतिमाह औसत 316 अस्पताल शामिल हो रहे थे,जो 2025 में गिरकर 111 पर आ गया है।
40 हनीमून मनाने गए कपल की ड्रोन से तलाश, इंदौर का जोड़ा मेघालय में 11 दिन से मिसिंग, परिजन बोले-पर्यटन मंत्री को सिर्फ टूरिज्म की चिंता।
41 बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता, ब्याज दर में 0.25% की कटौती संभव, 4-6 जून को होनी है RBI मीटिंग।
42 पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, कई मौतें; रेस्क्यू में जुटी वायुसेना।
43 रूस ने माना- यूक्रेन ने 5 एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की, कहा- ड्रोन के जरिए आतंकी हमला किया, कई विमान तबाह हुए।
44 संन्यास का दिन: ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *