बीकानेर से 50 प्रगतिशील किसान 5 दिवसीय अंतर-राज्यीय भ्रमण पर रवाना


आत्मा योजना के तहत सीखेंगे संरक्षित खेती और अनार उत्पादन की नई तकनीक



50 प्रगतिशील किसान अंतर-राज्यीय भ्रमण के लिए रवाना, पॉली हाउस और अनार उत्पादन तकनीक सीखेंगे
बीकानेर, 10 नवंबर। कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के तहत 50 युवा प्रगतिशील कृषकों के एक दल को 5 दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल और उप परियोजना निदेशक (आत्मा) ममता ने दल को रवाना किया।



भ्रमण का उद्देश्य: सहायक निदेशक कृषि (उद्यानिकी) मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में अनार उत्पादन और पॉलीहाउस में संरक्षित खेती की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए किसानों को नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा व उदयपुर के उन्नत कृषि व उद्यानिकी संस्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। किसान इस दौरान संरक्षित खेती, पॉली हाउस, अनार उत्पादन और जैविक खेती की तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
अनुदान योजना: गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत 2500 वर्ग मीटर पॉलीहाउस की स्थापना पर उद्यान विभाग द्वारा सामान्य किसान को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति व लघु/सीमांत किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
अवधि: प्रगतिशील किसानों का यह दल 10 से 14 नवंबर तक अंतर-राज्यीय भ्रमण पर रहेगा। प्रशिक्षण प्रभारी भंवर लाल पचार और मालाराम जाट सहायक कृषि अधिकारी के साथ रवाना हुए।
जिला समन्वय समिति की बैठक 11 नवंबर को
बीकानेर, 10 नवंबर। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण नियम 2010 के नियम-23 के तहत गठित जिला समन्वय समिति की बैठक 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक और समिति के सदस्य सचिव एलडी पवार ने बताया कि यह बैठक जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में दोपहर 12:45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी।








