69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन



बीकानेर, 17 सितंबर। बीकानेर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज भव्य मेडल सेरेमनी के साथ समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण और प्रेरणा
समारोह के मुख्य अतिथि विमर्शानंद गिरि जी महाराज, जो लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता हैं, रहे। उन्होंने विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए। इस दौरान, उन्होंने खिलाड़ियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने का आग्रह किया और उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।




कार्यक्रम के समन्वयक अमरदीप गोदारा ने बताया कि इंडियन, कंपाउंड और रिकर्व राउंड के विजेताओं को पदक दिए गए। साथ ही, आयोजन में सहयोग करने वाले व्याख्याताओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक देवाराम नवल, रुपेश नवल और सिकंदर यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संयोजक और प्रधानाचार्य श्रीमती उर्वशी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्थानीय विद्यालय के कोच रामकिसन मान ने मंच संचालन किया।

