7 राज बटालियन एनसीसी ने जीता स्वतंत्रता दिवस का ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रिल’ पुरस्कार



बीकानेर, 15 अगस्त: डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में संभागीय स्तर पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान, 7 राज बटालियन एनसीसी, बीकानेर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रिल कंटिंजेंट’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन और सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, माननीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बटालियन को सम्मानित किया। सीनियर डिवीजन दस्ते का नेतृत्व अंडर ऑफिसर अंकित ने किया, जबकि सीनियर विंग दस्ते का नेतृत्व कैडेट नेहा शेखावत ने संभाला। उनके सटीक तालमेल, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रदर्शन ने दर्शकों और गणमान्य अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।




कमांडिंग ऑफिसर ने सराहा कैडेट्स का परिश्रम
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नारायण सिंह ने इस उपलब्धि पर गहरा गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता एनसीसी कैडेट्स के कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीम भावना का सीधा परिणाम है। कर्नल सिंह ने कैडेट्स को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए ड्रिल प्रशिक्षकों सूबेदार आर.एस. मिश्रा, हवलदार राहुल व राम रतन तथा प्रशिक्षण जेसीओ सूबेदार मनोज कुमार को भी बधाई दी।

