बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश का अलर्ट-दो दिन में चार डिग्री तक गिरा पारा,गर्मी से लोगों को मिली राहत


बीकानेर, 3 मई। बीकानेर में दो दिन पहले तक 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान ने झुलसा देने वाली गर्मी कर दी थी लेकिन दो ही दिन में पारा चार डिग्री सेल्सियस गिरकर 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन के साथ ही रात का तापमान भी गिरा है, जिससे सुबह व रात दोनों वक्त गर्मी से राहत मिली है। आने वाले कुछ दिनों में भी हीट वेव की आशंका नहीं है। हालांकि बीकानेर संभाग के चारों जिलों में कहीं-कहीं तूफान, अंधड़ और हल्की बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।




बीते चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शनिवार को भी पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने बीकानेर में बारिश के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। अलवर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, जयपुर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। इससे पहले सुबह जारी अलर्ट में संभाग के श्रीगंगानगर में हल्की वर्षा का अलर्ट रहा।


दोपहर में आवाजाही कम
सरकारी दफ्तरों में भी दोपहर के वक्त आवाजाही कम हो गई है। तेज गर्मी के कारण मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी कम है। केईएम रोड जैसे अत्यंत व्यस्त मार्ग पर भी वाहनों की रेलमपेल कम है। वहीं दुकानों पर ग्राहकी भी शाम के समय बढ़ गइ्र है। रात दस बजे तक ग्राहक पहुंच रहे हैं लेकिन दोपहर में बारह से पांच बजे तक बहुत कम ग्राहकी है।