निदेशालय के अधिकारी को किया सस्पेंड, बीकानेर से जोधपुर ट्रांसफर के बाद अब सस्पेंड कर झालावाड़ कर दिया मुख्यालय


बीकानेर , 3 जून। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ढल्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। ढल्ला का मुख्यालय बीकानेर के बजाय झालावाड़ रखा गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं। दरअसल, विभागीय पदोन्नति के मुद्दे पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।




बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ढल्ला का ट्रांसफर बीकानेर से जोधपुर के लिए किया गया था। इसके बाद अब सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड काल में मुख्यालय झालावाड़ रखा गया है। पिछले लंबे समय से ढल्ला माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत थे, जहां से उनका तबादला कर दिया गया। तबादले के बाद से ही ढल्ला विदेश गए हुए हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निलंबन के बारे में जानकारी होने से इनकार किया।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जताई थी। ढल्ला ही इस काम को देखते हैं। राज्य सरकार के आदेश के चलते रिव्यू डीपीसी नहीं होने से शिक्षा मंत्री कार्यालय उनसे नाराज रहा। अब उनको निलंबित कर दिया गया है।
निदेशालय पर सख्ती बढ़ी
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए अर्से से निदेशालय में जमे कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। इसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा का भी बीकानेर से उदयपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य जिला शिक्षा अधिकारी समकक्ष सहायक निदेशक का डेपुटेशन रद्द करते हुए बीकानेर से भेज दिया गया था। इसमें कुछ अधिकारियों ने ज्वाइन किया और किसी ने नहीं किया।