नि:शुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में बच्चों ने दिखाया मानवीय भाव


- अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, एमएम ग्राउंड, 13 जून । पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वावधान में एमएम ग्राउंड में चल रहे निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में आज के सत्र में विशेष श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित किया शिविर में भाग ले रहे सैकड़ों बच्चों ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।




सुबह के सत्र की शुरुआत सभी प्रतिभागियों व बच्चों द्वारा सामूहिक मौन और प्रार्थना से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे भाव के साथ ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की, जिससे शिविर स्थल एक भावुक एवं अध्यात्मिक वातावरण में परिवर्तित हुआ। इस अवसर पर शिविर संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने कहा, “संस्कारयुक्त शिक्षा और योग के माध्यम से हम बच्चों में संवेदना,करुणा और राष्ट्रप्रेम जैसे भावों का संचार कर रहे हैं। आज की श्रद्धांजलि सभा इसका प्रतीक है।”
शिविर में योग, प्राणायाम, ध्यान, भारतीय खेल, और नैतिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में हर दिन सैकड़ो बच्चें व युवा भाग ले रहे हैं।

