बीकानेर में नगर निगम का अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, स्टेशन रोड पर चौकियां तोड़ीं, रास्ता चौड़ा हुआ


बीकानेर, 17 जुलाई। बीकानेर नगर निगम ने गुरुवार को शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। एक अदालती आदेश के बाद निगम का दस्ता जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचा और दुकानों के आगे बनी चौकियां व सीढ़ियों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई स्टेशन से गोगागेट सर्किल तक जारी रहेगी, जिसमें सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।




सड़क चौड़ीकरण का लक्ष्य, भारी पुलिस बल तैनात
बीकानेर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। स्टेशन रोड से गोगागेट सर्किल तक चलाए गए इस अभियान में अवैध कब्जों को हटाया गया। निगम के पीले पंजे ने सड़क के दोनों ओर बने कई अस्थायी और पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क को चौड़ा करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। नगर निगम के सीआई प्रदीप सिंह चारण स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसके बाद रानी बाजार चौराहे पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।


शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण की समस्या
स्टेशन रोड के अलावा, बीकानेर शहर के कई अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण की समस्या गंभीर बनी हुई है। विशेष रूप से जस्सूसर गेट पर बार-बार दुकानें हटाने के बावजूद खान-पान की दुकानें सड़क पर आ जाती हैं, जिससे हर रोज़ आधी सड़क रेस्टोरेंट वालों द्वारा घेर ली जाती है। इसी तरह, नत्थूसर गेट पर भी भारी अतिक्रमण के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम का यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।गंगाशहर बजार अतिक्रमण से ग्रस्त है उस तरफ भी ध्यान देने की जरुरत है।