राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी में वृक्षारोपण


बीकानेर, 19 जुलाई। ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीकानेर, राम गोपाल शर्मा ने बेल पत्र और थार शोभा खेजड़ी के पौधों का रोपण किया। विद्यालय के हरे-भरे वातावरण की सराहना- राम गोपाल शर्मा ने विद्यालय के हरे-भरे वातावरण की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से ईको क्लब प्रभारी अमरदीप गोदारा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।




इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य उर्वशी शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लीलाधर जयपाल, कैलाश चौधरी, मुकेश मोदी, सुनीता दोचानिया और संतोष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राम किसन मान ने किया।

