बीकानेर में ‘तिरंगा बाइक रैली’ से एकता और देशभक्ति का संदेश: नए गीत की शूटिंग का भव्य आयोजन

shreecreates

बीकानेर, 20 जुलाई। बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करते हुए, आज एक अनूठी ‘तिरंगा बाइक रैली’ का आयोजन किया गया। यह रैली जोधपुर बायपास ब्रिज से शुरू होकर देशनोक तक निकाली गई। इसका आयोजन डिजिटल क्रिएटर्स मोनिका सोनी और राहुल शर्मा के निर्देशन में बन रहे गीत “बीकानेर री धरती प्यारी, धोरां रो है मान” की शूटिंग के हिस्से के रूप में हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

विशाल तिरंगे ने बिखेरी देशभक्ति की छटा
इस रैली का मुख्य उद्देश्य बीकानेर की संस्कृति, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को जीवंत रूप में प्रस्तुत करना था। रैली के दौरान ड्रोन से उड़ता हुआ एक विशाल तिरंगा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसने आकाश में देशभक्ति की रंगीन छटा बिखेर दी।

pop ronak

सुरक्षा मानकों का पूरा पालन
यह भव्य रैली Jawa Yezdi Motorcycles, Bikaner के निदेशक पंकज नागपाल और गौरव पारीक के विशेष सहयोग से संभव हो पाई। आयोजन में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया गया। सभी बाइक राइडर्स ने पूर्ण राइडिंग गियर और फुल फेस हेलमेट पहने थे और निर्धारित दिशा-निर्देशों के साथ रैली में शामिल हुए। यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रा के दौरान अन्य वाहनों या आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ड्रोन संचालन और वीडियो शूटिंग का कार्य श्री रोहित वैष्णव, विनोद बिश्नोई और पियूष शर्मा की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे हर दृश्य तकनीकी और कलात्मक रूप से भव्य बन सका।

झलकियां जल्द ही Instagram पर
इस आयोजन और गीत से जुड़ी झलकियां जल्द ही Instagram चैनल @bikaner_loverss पर साझा की जाएंगी, जो बीकानेर की संस्कृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जीवंत बनाए रखने का एक सराहनीय प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *