भारतीय मजदूर संघ बीकानेर की बैठक संपन्न: स्थापना दिवस भव्य बनाने की योजनाएं तैयार


बीकानेर, 20 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) जिला बीकानेर की कार्यसमिति बैठक आज श्रमिक संघ कार्यालय, पुराना पावर हाउस पर आयोजित की गई। इस बैठक में बीएमएस के आगामी कार्यक्रमों और स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने की योजनाओं पर चर्चा की गई।
BMS के 70वें स्वर्णिम वर्ष का समापन और बीकानेर में भव्य रैली
जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष शिवदत्त गौड़ ने की, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ श्रमिक गीत, भारत माता, भगवान विश्वकर्मा और दत्तोपंत जी ठेंगड़ी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। गौरीशंकर व्यास ने बीएमएस के 70वें समापन कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई 2025 को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले ‘स्वर्णिम 70 वर्ष’ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। इसी के साथ, 24 जुलाई 2025 को बीकानेर जिले में 500 कार्यकर्ताओं की एक भव्य रैली का आयोजन रखा गया है। रैली से पूर्व बीकानेर के सभी सर्किल पर बीएमएस का झंडा लगाने की योजना बनाई गई है। इस रैली का संयोजन जिला संगठन मंत्री विजय सिंह राजपुरोहित करेंगे।




‘मेरा घर बीएमएस घर’ अभियान और अन्य आयोजन
‘मेरा घर बीएमएस घर’ कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई, स्थापना दिवस पर बीकानेर में सभी कार्यकर्ताओं के घर पर भारतीय मजदूर संघ का झंडा लगाने की योजना बनाई गई है। झंडा लगाने की व्यवस्था का संयोजन सुशील कुमार सेवग करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने बताया कि 45 वर्ष तक के युवाओं का अभ्यास वर्ग 30 और 31 अगस्त 2025 को हनुमानगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें बीकानेर से 50 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसका संयोजन नवीन स्वामी करेंगे। दो दिवसीय महिला अभ्यास वर्ग सितंबर माह में खाटूश्याम जी में आयोजित होगा, जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से रेखा पंडित को दी गई है। इसके अतिरिक्त, 19 दिसंबर 2025 को जयपुर में लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं की रैली के कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई।


बैठक का समापन और अगली बैठक की जानकारी
अंत में, जिला अध्यक्ष रेखा पंडित ने बैठक की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता राजेंद्र मीणा, नवीन स्वामी, देवेश सोनी, यूनुस अली आदि का सम्मान किया और धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की। अगली बैठक 24 अगस्त 2025 को एमईएस असैनिक मजदूर संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। बैठक में कार्याध्यक्ष शिवदत्त गौड़, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत, जिला सहमंत्री भवानी शंकर व्यास, कोषाध्यक्ष देवेश सोनी, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र मीणा, दिलीप व्यास, कार्यालय मंत्री ओम रामावत, शशि पारीक, देवेंद्र सारस्वत, नवीन व्यास, श्याम सुंदर, गणेश दास, सुशील सेवग, राजेंद्र सेवग, हुकम चंद मोदी, भोजराज गहलोत सहित जिला कार्यसमिति और यूनिट के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, और संगठन मंत्री उपस्थित रहे।