बीकानेर के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापे में दिल्ली और चूरू से बुलाई गई 8 युवतियां गिरफ्तार, हड़कंप



बीकानेर, 24 जुलाई: बीकानेर के कोतवाली थाना इलाके में चल रहे एक स्पा सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने दबिश दी, जहां अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। इस छापे के दौरान स्पा सेंटर से चार युवतियों सहित कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद सभी को पाबंद कर छोड़ दिया है, लेकिन मामला संदिग्ध बना हुआ है। आपत्तिजनक साक्ष्य और ऑनलाइन लेनदेन
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि कोटगेट के अंदर जोशीवाड़ा स्थित ‘एंजेल टच स्पा सेंटर’ ( विजय शॉपिंग मॉल के पास )पर अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस दल ने जब वहां छापा मारा, तो उन्हें स्पा सेंटर में आठ युवक-युवतियां मिले। पकड़े गए युवकों में कुछ बीकानेर के निवासी हैं, जबकि युवतियों में एक चूरू, एक दिल्ली और दो श्रीगंगानगर की हैं, जिन्हें बाहर से बुलाया गया था।




पुलिस को मोबाइल फोनों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साक्ष्य भी मिले हैं, जो संदिग्ध लेनदेन की ओर इशारा करते हैं। छापामारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं, जिनसे यह पुष्टि होती है कि स्पा की आड़ में कुछ और ही गतिविधियां चलाई जा रही थीं। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जांच में मामला गंभीर दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है।



दलालों के मोबाइल की होगी जांच, अन्य स्पा सेंटरों पर भी नजर
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक मौके पर नहीं मिली। मौके पर मिले दो युवकों ने लोन की किस्त लेने आने के साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, दो अन्य युवकों के मोबाइल में युवतियों की ‘सप्लाई’ करने और दलाली करने के सबूत मिलने के बाद उन्हें पाबंद किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि एक दलाल के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जाएगी, क्योंकि वह चंडीगढ़, दिल्ली, श्रीगंगानगर सहित कई संदिग्ध युवतियों के संपर्क में है।
यह कार्रवाई सीओ सिटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में मंगलवार शाम को की गई थी। उन्होंने बताया कि ‘एंजेल टच स्पा सेंटर’ को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी पुष्टि के बाद यह दबिश दी गई। जोशीवाड़ा और कोटगेट क्षेत्र में स्पा सेंटर के नाम पर चल रही अवैध गतिविधियों से स्थानीय लोग भी परेशान थे, जिसके चलते लगातार पुलिस को सूचनाएं दी जा रही थीं। कोतवाली पुलिस की ओर से पहले कार्रवाई न होने पर सीओ सिटी ने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी तथ्यों और सबूतों की विस्तृत जांच जारी है। यदि इन अवैध गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो स्पा सेंटर को सील करने और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। बीकानेर में इस तरह के कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिन पर पुलिस की नजर बनी हुई है।