लूणकरणसर में डेढ़ वर्ष में 17वाँ जीएसएस स्वीकृत: खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के प्रयास रंग लाए



बीकानेर, 29 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए 17वां जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्वीकृत किया गया है। खाद्य मंत्री गोदारा ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में लूणकरणसर क्षेत्र में विद्युत सुदृढ़ीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले, लूणकरणसर क्षेत्र में 33/11 केवी के पंद्रह जीएसएस, महाजन में 132 केवी का एक जीएसएस और बंबलू में 220 केवी का एक जीएसएस स्वीकृत करवाए गए थे। अब, शेखसर-2 में 33/11 केवी का नया जीएसएस स्वीकृत किया गया है।




उन्होंने कहा कि नव स्वीकृत जीएसएस का कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। गोदारा ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में क्षेत्र को ऊर्जा के क्षेत्र में और भी लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में जीएसएस स्वीकृत किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार भी व्यक्त किया।

