लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी भारी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 सैनिकों की शहादत, 3 घायल



लद्दाख, 1 अगस्त। लद्दाख में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ सेना के एक काफिले की गाड़ी पर भारी चट्टान गिरने से दो सैन्य कर्मियों की जान चली गई है, जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार, 30 जुलाई को सुबह करीब 11:30 बजे दुरबुक से चोंगटास ट्रेनिंग पर जा रहे काफिले के दौरान हुआ।
शहीद और घायल जवानों का विवरण
इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और सैनिक लांस दफादार दलजीत सिंह शहीद हो गए हैं। दोनों इस क्षेत्र में कार्यरत एक सैन्य यूनिट का हिस्सा थे।
घायल सैनिकों में दो मेजर और एक कैप्टन शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल बचाव अभियान चलाया गया और घायल सैनिकों को लेह के 153 जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।




लद्दाख के गलवान में सेना की स्कॉर्पियो पर पहाड़ से पत्थर गिरा। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह और लांसनायक दफादार दलजीत सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। pic.twitter.com/buB0uhAt2d
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2025
घटना स्थल और बचाव कार्य
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के परखच्चे उड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। अन्य सैनिक गाड़ी के आसपास पड़े पत्थर के टुकड़ों को हटाते हुए दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है। हालांकि, सेना ने काफिले की आवाजाही या इसमें शामिल अन्य घायल सैनिकों के बारे में विस्तृत जानकारी जारी नहीं की है।


ROAD ACCIDENT
A boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh, around 1130h on 30 Jul 2025.
Recovery action is in progress. @adgpi@NorthernComd_IA— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) July 30, 2025
सेना ने दी श्रद्धांजलि
इस दुखद घटना के बाद, भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। उत्तरी कमान ने अपने संदेश में कहा: “उत्तरी कमान के सभी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
Lt Gen Pratik Sharma, #ArmyCdrNC and all ranks of #NorthernCommand pay homage to the #Bravehearts Lieutenant Colonel Bhanu Pratap Singh Mankotia and Lance Dafadar Daljit Singh, who made the supreme sacrifice in the line of duty.#NorthernCommand stands firm with the bereaved… https://t.co/y5KrK3mdcf
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) July 30, 2025
वहीं, भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा: “30 जुलाई 2025 को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को GOC, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और सभी रैंक्स श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”