सुधा आचार्य ‘अखिल भारतीय माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ’ की राष्ट्रीय सह संयोजक मनोनीत



बीकानेर, 1 अगस्त। प्रखर राष्ट्रवादी विचारों और भारतीयता से ओत-प्रोत साहित्यकार व समाजसेवी श्रीमती सुधा आचार्य को ‘अखिल भारतीय माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ’ के मातृशक्ति विंग में राष्ट्रीय सह संयोजक के महत्वपूर्ण दायित्व पर मनोनीत किया गया है। वे सदैव राष्ट्र हितार्थ कार्यों में संलग्न रहती हैं।
सेवाभाव और राष्ट्रभक्ति का सम्मान
श्रीमती सुधा आचार्य का यह मनोनयन उनके सेवा भाव, राष्ट्रभक्ति, प्रकृति संरक्षण और प्रकृति प्रेम को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। यह राजस्थान से किसी महिला को इस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया पहला दायित्व है। अखिल भारतीय माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ’ के राष्ट्रीय संयोजक सतीश चौबे की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री रामदास जी महाराज और परिक्रमा वास विंग के कैलाश पीर भोलेनाथ जी महाराज की सहमति से यह मनोनयन हुआ है। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि श्रीमती सुधा आचार्य माँ नर्मदा की कृपा से संगठन के कार्यों को उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।



