डीआरएम गौरव गोविल की अध्यक्षता में डीआरयूसीसी बैठक, रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा



बीकानेर, 1 अगस्त। बीकानेर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गौरव गोविल की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जेडआरयूसीसी (क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) और डीआरयूसीसी के सदस्यों ने बीकानेर के रेल यात्रियों की समस्याओं और रेल सेवाओं के विस्तार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
रेल सेवाओं के विस्तार और नई ट्रेनों की मांग
बैठक में जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य व बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, डीआरयूसीसी सदस्य पंकज अग्रवाल, और डीआरयूसीसी सदस्य लूणकरण सेठिया सहित अन्य सदस्यों ने पूर्व में भेजे गए एजेंडे पर चर्चा की। मुख्य रूप से निम्नलिखित माँगें रखी गईं:




- बीकानेर से कालका-चंडीगढ़ सीधी रेल सेवा: वर्तमान में बीकानेर से कालका/चंडीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल संपर्क नहीं है, जबकि पहले बाड़मेर से कालका और बाड़मेर से ऋषिकेश के लिए आंशिक ट्रेनें चलती थीं। यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ एक नई रेलगाड़ी चलाने की मांग की गई।
- रेल लाइनों का दोहरीकरण: बीकानेर मंडल में बीकानेर से भटिंडा, बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से मेड़ता, और बीकानेर से जयपुर वाया चूरू, फतेहपुर रेल लाइनों के दोहरीकरण की मांग की गई। इससे गाड़ियों के आवागमन में लगने वाले समय में कमी आएगी और मालगाड़ियाँ भी तेजी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगी।
- वंदे भारत ट्रेन: बीकानेर के उद्योग, व्यापार और पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर से दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत गाड़ी चलाने का प्रस्ताव रखा गया।
- नई एक्सप्रेस ट्रेनें: बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए एक नई गाड़ी चलाने की भी मांग की गई।
- हरिद्वार ट्रेन का विस्तार: बीकानेर से हरिद्वार चलने वाली त्रैसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन चलाने और उसके समय में परिवर्तन करने की अपील की गई।
- प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार: यात्रियों और रेल राजस्व के हित में गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन बीकानेर वाया चूरू फतेहपुर चलाने की मांग की गई।
- तिरुपति के लिए नई साप्ताहिक गाड़ी: बीकानेर से तिरुपति के मध्य एक नई साप्ताहिक गाड़ी चलाने का भी सुझाव दिया गया।
- मदुरै ट्रेन का विस्तार: गाड़ी संख्या 22632 जो बीकानेर से मदुरै तक संचालित हो रही है, उसे बढ़ाकर रामेश्वरम तक करने की बात कही गई।
- हावड़ा के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन: बीकानेर-हावड़ा के मध्य वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 22308 (जो 3 दिन चलती है) के बजाय यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से हावड़ा के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की गई।
प्लेटफॉर्म से जुड़ी समस्याएँ- डीआरयूसीसी सदस्यों ने प्लेटफॉर्म संबंधी समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया:


- बाड़मेर-ऋषिकेश गाड़ी: गाड़ी संख्या 14888/14887 बाड़मेर-ऋषिकेश गाड़ी को ऋषिकेश से प्लेटफॉर्म नंबर 1 से चलाया और वहीं पहुँचाया जाए।
- जैसलमेर-जयपुर इंटरसिटी लीलन एक्सप्रेस: यह ट्रेन जयपुर में प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर आती है और वहीं से रवाना होती है। सदस्यों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 1-2-3 पर पहुँचाने और रवाना करने की व्यवस्था करने की मांग की, क्योंकि प्लेटफॉर्म नंबर 7 से स्टेशन का मुख्य द्वार लगभग आधा किलोमीटर पड़ता है।
उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, डीआरयूसीसी सदस्य व बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनिरुद्ध दाधीच, संदीप नेहरा, पवन कुमार, हर्मेश कुमार, दीपचंद महला, अनिल शुक्ला, मोहन कस्वां, बलविंदर सिंह, गंगाराम मेघवाल, नरसिंह सेवग, मधुरिमा सिंह, विनोद चोपड़ा, बिरजू उपाध्याय आदि शामिल हुए।