बीकानेर शिवबाड़ी में वार्षिक मेला संपन्न: स्वर्ण एवं रत्न जड़ित आभूषणों से सुशोभित हुए भगवान श्रीलालेश्वर महादेव



बीकानेर, 4 अगस्त। शिवबाड़ी में वार्षिक मेला आज, श्रावण शुक्ला दशमी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ, शिवबाड़ी में विराजमान पंचमुखी श्रीलालेश्वर महादेव का स्वर्ण एवं रत्न जड़ित आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवस्थान विभाग की देखरेख में हुआ दिव्य श्रृंगार
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि वार्षिक मेले के अवसर पर देवस्थान विभाग के अधिकारियों द्वारा राजकीय कोष कार्यालय से प्रातः 6:00 बजे इन बहुमूल्य आभूषणों को मंदिर में लाया गया। इसके बाद, मंदिर के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि, मुख्य पुजारी श्यामसुंदर पारीक, पंडित गणेश मिश्रा, पंडित नंदकिशोर द्विवेदी और अन्य भक्तों द्वारा इन दिव्य आभूषणों से भगवान लालेश्वर का भव्य श्रृंगार किया गया। सद्योजात एवं पंचायतन शिवालय का भी इस दौरान भव्य श्रृंगार किया गया।




इस श्रृंगार कार्य में भवानी शंकर व्यास, हरीशचंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, देवेश सुथार, उमाशंकर सोनी, मनीष सोनी, मनीष शर्मा, नितिन सक्सेना, अनुज व्यास, मोहित अग्रवाल, रामदयान राजपुरोहित, स्वप्निल तिवारी, श्यामसुंदर तिवारी, मंथन, अखिलेश, रामनिवास, तरुण सिंह, लक्ष्मण, अंकित दुजारी, गौरव और लक्की सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।


भक्तों का तांता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले के दौरान पूरा मंदिर परिसर सुरक्षा घेरे में रहा। मंदिर के अधिष्ठाता, पुजारी और प्रन्यास के पदाधिकारियों के अतिरिक्त किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। वार्षिक मेला होने के कारण दिन भर भक्तों, सनातन प्रेमी साधकों और आम जनता का तांता लगा रहा।
मंदिर के दिव्य प्रांगण के अंदर और परिसर के बाहर सैकड़ों तरह की स्टालों और झूलों का आयोजन किया गया था, जिससे मेले का आनंद कई गुना बढ़ गया। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शीतल जल, निःशुल्क साइकिल/स्कूटर स्टैंड और जूता स्टैंड की भी व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन ने बीकानेर में धार्मिक उत्साह और सामुदायिक भावना को एक बार फिर जीवंत कर दिया।