कोहरियान मोहल्ले में सीवर लाइन क्षतिग्रस्त, घरों की नींव को खतरा



बीकानेर, 4 अगस्त। बीकानेर के मोहल्ला कोहरियान स्थित मस्जिद वाली गली में सीवर लाइन की गंभीर समस्या सामने आई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह सीवर लाइन महीने में औसतन 10 बार चॉक हो जाती है, जिससे लगातार परेशानी बनी हुई है। हाल ही में, सीवरेज सफाई के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने चैंबर से सिल्ट निकालते हुए तल तक सफाई की। इस प्रक्रिया में, पाइप लाइन जगह-जगह से चॉक होने के कारण चैंबर में 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे से पानी सीधे घरों की नींव में जा रहा है, जिससे उनकी नींव को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।




स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया और एक नई सीवर लाइन नहीं डाली गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन और संबंधित विभाग से इस ओर तत्काल ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की गई है ताकि घरों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

