वोटर-लिस्ट में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का जयपुर में पैदल-मार्च, बीकानेर में भी मशाल जुलूस का ऐलान

shreecreates
QUICK ZAPS

जयपुर/बीकानेर, 13 अगस्त, 2025: राजस्थान में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस ने आज जयपुर में एक बड़ा पैदल मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। वहीं, बीकानेर में भी इस मुद्दे पर 14 अगस्त को एक विशाल मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गई है।
जयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च
जयपुर में पैदल मार्च दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए।
सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि इस शक को दूर करने के लिए चुनाव आयोग को खुद आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि गड़बड़ी कहाँ हुई है, सरकार को आगे नहीं करना चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि 65 लाख लोगों के वोट काट दिए गए हैं, कोई नया वोट जोड़ा नहीं गया। उन्होंने एक ही घर में 100-100 लोगों के रहने और एक ही नाम के कई व्यक्तियों के होने का दावा करते हुए इसे “फर्जीवाड़ा” बताया। जूली ने कहा कि राहुल गांधी ने इस फर्जीवाड़े को सामने लाया है और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए।

pop ronak

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है और चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है, जो इतिहास में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब एक मीडिया हाउस भी शिकायत कर रहा है, तो उसकी जांच होनी चाहिए। गहलोत ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी 60 लाख वोट काटे गए, लेकिन कितने जुड़े यह कोई नहीं बता पाया। उन्होंने इसे “पूरे मुल्क का मामला” बताते हुए कहा कि हर नागरिक को इसकी चिंता करनी चाहिए।

बीकानेर में ‘वोट चोरी के खिलाफ’ मशाल जुलूस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 अगस्त 2025 को शाम 7:30 बजे कोटगेट से इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल (पब्लिक पार्क) तक एक विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि देशभर में भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं, जिसका पुख्ता सबूत राहुल गांधी ने दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग दोनों जवाब देने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं, जिसके कारण पूरे भारत में ‘वोट चोरी के खिलाफ’ आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल बीकानेर में यह मशाल जुलूस आयोजित है।

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत और बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में यह मशाल जुलूस होगा। इसमें जिले के प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवं निकाय के अध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष, पंच सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष, विभिन्न अग्रिम संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर राजनीतिक माहौल को गरमा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *