बीकानेर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया: मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण, जिले ने देखी प्रगति की झलक

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 15 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस आज बीकानेर जिले भर में हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहाँ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। गोदारा ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली, जिसने एकता और अनुशासन का संदेश दिया।
शानदार मार्च पास्ट और गोदारा का प्रेरणादायक संबोधन
मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरुष विंग, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड्स, एनसीसी (सात राज. बटालियन छात्र एवं छात्रा विंग), महारानी कॉलेज, स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स महारानी स्कूल, बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, स्काउट, गाइड कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियाँ शामिल हुईं। परेड का नेतृत्व आरआई सुश्री कविता पूनिया ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियाँ बिखेरीं।मुख्य अतिथि सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और आज यह 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का नारा जल्द साकार होगा, और केवल विकसित भारत ही नहीं, बल्कि विकसित राजस्थान और विकसित बीकानेर का सपना भी जल्द पूरा होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

गोदारा ने राइजिंग राजस्थान में हुए लाखों करोड़ के एमओयू, औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान की प्रगति, और जल जीवन मिशन के तहत घर-घर, ढाणी-ढाणी नल से पानी पहुँचाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीकानेर भी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब यहाँ नहर से आर्थिक समृद्धि आ चुकी है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है और देश में चारों ओर शांति है। इससे पूर्व, राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने किया।

pop ronak

मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सम्मान
मुख्य समारोह के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं:

  • घोष वादन: आदर्श विद्या मंदिर बीकानेर के 40 विद्यार्थी।
  • व्यायाम प्रदर्शन: एमएम स्कूल के संयोजन में 13 विभिन्न स्कूलों के 450 विद्यार्थी।
  • योग प्रदर्शन: माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के संयोजन में 06 विद्यालयों के 200 विद्यार्थी।
  • भारतीयम: गंगा चिल्ड्रन स्कूल के संयोजन में 11 विद्यालयों के 400 विद्यार्थी।
  • विशेष बच्चों की प्रस्तुति: सेवाश्रम के 40 विशेष बच्चे।
  • सामूहिक गीत: महारानी स्कूल की 100 छात्राएँ।
  • सामूहिक नृत्य: लेडी एल्गिन स्कूल की 200 छात्राएँ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा)  अनिल बोड़ा व शारीरिक शिक्षक  राजकुमार पुरोहित ने किया। एनसीसी 7 राज गर्ल्स टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से सभी आगंतुकों को प्लांटेबल किट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, पूर्व सैन्यकर्मी, सरकारी कार्मिक और आमजन मौजूद रहे। मंच संचालन वरिष्ठ उद्घोषक संजय पुरोहित व एमजीएस यूनिवर्सिटी की सह आचार्य डॉ. संतोष शेखावत ने किया।

जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण और सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया और देश की आजादी में योगदान देने वाले देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का आह्वान किया। इसी कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह मील को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित विभिन्न वीआईपी दौरों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने, प्रचार साहित्य वितरण प्रबंधन आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस पर जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *