सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट द्वारा भव्य रक्तदान शिविर: 301 यूनिट रक्त संग्रह

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 17 अगस्त। सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट द्वारा सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 301 यूनिट रक्तदान किया। इस नेक कार्य में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन का विशेष सहयोग रहा।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने वर्चुअली संबोधित किया, ट्रस्ट का 12वां सफल आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत सेठ तोलाराम सुराणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुअली सेठ तोलाराम सुराणा को श्रद्धांजलि दी और रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि उनका ट्रस्ट पिछले लगातार 12 सालों से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने आज के शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से 301 यूनिट रक्तदान संभव हो पाया है। मोहन सुराणा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है और कई जिंदगियां बचाकर पुण्य कमाया जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करने का आग्रह किया, क्योंकि यह किसी को पुनर्जीवन प्रदान करता है और उससे जुड़ी कई अन्य जिंदगियों की भी मदद करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता और न ही किसी प्रकार की हानि होती है।

pop ronak

विधायक जेठानंद व्यास ने दी सच्ची श्रद्धांजलि
मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि तोलाराम सुराणा हमेशा से प्रकृति और पशु प्रेमी रहे थे। वे गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा को अपना धर्म समझते थे। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने मोहन सुराणा को लगातार 12वीं बार ऐसा शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया। महावीर रांका ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और रक्तदाता
आज के रक्तदान शिविर में चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, डीपी पचीसिया, श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, टेक चंद बरडिया, सुशील सुराणा, किरण सुराणा, सौरभ मारौठी, नरेश गहलोत, अश्वनी झाबक, बसंत नौलक्खा, रिद्धकरण सेठिया, सुरेंद्र बाद्धानी , तेजाराम मेघवाल, नवरत्न डागा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, अनिल शुक्ला, गोपाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, रवि मेघवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, शशि शर्मा, चंपालाल गैदर, श्याम सुंदर सोनी, श्याम सिंह हांडला, राजाराम सीगड़, राजेंद्र पंवार, अशोक प्रजापत, हनुमान सिंह चावड़ा, रामदेव राड, केडी जोशी, सरिता नाहटा, सुनीता हटीला, झमकू देवी, मघाराम नाई, गजेंद्र लूंछ, कुणाल कोचर, प्रकाश मेघवाल, अश्वनी झाबक, बाबूलाल गहलोत, चंद्र शेखर शर्मा, जेठमल नाहटा, गोविंद सारस्वत, जसकरण मारू, अभिषेक आचार्य, हिमांशु टाक, टिंकू भाटी, सुशील शर्मा, गिरधारी सिंह, सलीम जोईया, महेंद्र ढाका, निशांत गौड, कमल आचार्य, नरसिंह सेवग, आशा आचार्य, दिनेश चौहान, मूलचंद दईया, जगदीश सोनी, विमल पारीक, अशोक सैन, सिद्ध गौड, अरिहंत सुराणा, कुणाल वर्मा, सुंदर बाल्मीकि, विनोद भाटी, जेठमल मेघवाल, अमित चोपड़ा, सुशील पुगलिया, मुकुल गहलोत, कृष्ण पानेचा, पवन पानेचा, सोनू तिवारी, सूर्य प्रकाश ओझा, आशीष सोलंकी, कमल सांखला, विकास शर्मा, शिव गहलोत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और रक्तदाता उपस्थित रहे।

मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन से मुकुंद ओझा, विक्रम अरोड़ा, घनश्याम ओझा, गोविंद ओझा, पीयूष जोशी, कन्हैयालाल राजपुरोहित, इंद्र कुमार चांडक, मनोज जी मारू, जितेंद्र कुमार मोदी, भैरू रतन ओझा, मुखराम जाखड़ ने भी शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *