बीकानेर में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 18 अगस्त: अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, रमेश देव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान, रसद सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एडीएम सिटी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचाने की मंशा से कार्य करने के निर्देश दिए।
सरकारी स्कूलों में अब 30 अगस्त तक एडमिशन
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 अगस्त से बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। अब 30 अगस्त तक सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया जा सकेगा। वहीं, पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का एडमिशन पूरे सत्र के दौरान लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के 2,55,637 नामांकन की तुलना में इस साल अब तक 2,51,225 नामांकन हुए हैं, जो 4,412 नामांकन कम है। इसे 30 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए 21 लाख पौधे, जियोटैगिंग में धीमी प्रगति
सीडीईओ महेन्द्र शर्मा ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत बताया कि शिक्षा विभाग ने जिले भर में कुल 21,15,176 पौधे लगाए हैं। हालांकि, इनमें से केवल 7,13,854 पौधों की ही जियोटैगिंग हो पाई है। एडीएम सिटी ने सभी सीबीईओ को आगामी सात दिनों में इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए 21 लाख पौधे, जियोटैगिंग में धीमी प्रगति

pop ronak

सीडीईओ महेन्द्र शर्मा ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत बताया कि शिक्षा विभाग ने जिले भर में कुल 21,15,176 पौधे लगाए हैं। हालांकि, इनमें से केवल 7,13,854 पौधों की ही जियोटैगिंग हो पाई है। एडीएम सिटी ने सभी सीबीईओ को आगामी सात दिनों में इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

खेत में सोलर पंप लगाने पर 60% सब्सिडी
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान, मुकेश गहलोत ने जानकारी दी कि विभाग को पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के खेत में 3,500 सोलर पंप संयंत्र लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके मुकाबले 722 प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान 3 एचपी, 5 एचपी या 7.5 एचपी का सोलर पंप संयंत्र लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस पर सरकार द्वारा 60% अनुदान दिया जाएगा। किसान के पास न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों को 45,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा।

गहलोत ने बताया कि 3 एचपी के संयंत्र के लिए किसान को 1 लाख रुपये, 5 एचपी के लिए 1.25 लाख रुपये और 7 एचपी के लिए 1.45 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, बाकी खर्च अनुदान के रूप में सरकार वहन करेगी। किसान ‘राजकिसान’ ऐप के जरिए उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान आरोग्य केंद्र के निर्माण में शिकायतें
आयुर्वेद विभाग की समीक्षा के दौरान, डॉ. संजय कुमार बुडानिया ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ तहसील के कीतासर और दुसारणा बड़ा में आयुष्मान आरोग्य केंद्र के घटिया निर्माण की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत नोखा तहसील के गजरूपदेसर में बनने वाले आयुष्मान आरोग्य केंद्र का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है क्योंकि ठेकेदार काम शुरू नहीं कर रहा है। एडीएम सिटी ने इन दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

श्री डूंगर कॉलेज में बन रहा 900 सीटों वाला ऑडिटोरियम
उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान, श्री डूंगर कॉलेज के प्रतिनिधि प्रोफेसर डॉ. बी.आर. जोशी ने बताया कि कॉलेज में 15 करोड़ रुपये की लागत से 900 सीट क्षमता का ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है। 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी हो चुकी है और 5 करोड़ रुपये लंबित हैं। वर्तमान में ऑडिटोरियम में छत का कार्य चल रहा है।

बैठक में सहकारिता, कृषि, कृषि विपणन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जिला अग्रणी बैंक, पुलिस, अल्पसंख्यक, राजीविका और खेलकूद विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *