नारायणशंकर सेवग और शैलेंद्र सिंह भाटी एसआई से सीआई पद पर पदोन्नत



बीकानेर, 28 अगस्त। सीआईडी इंटेलिजेंस ब्रांच, बीकानेर के दो अधिकारियों, नारायणशंकर सेवग और शैलेंद्र सिंह भाटी को सब-इंस्पेक्टर (एसआई) से इंस्पेक्टर (सीआई) के पद पर पदोन्नति दी गई है। यह पदोन्नति वर्ष 2022-23 के रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणामों के आधार पर की गई है। दोनों अधिकारियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर बीकानेर जोन में यह उपलब्धि प्राप्त की है। गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों अधिकारियों को जयपुर में उनकी उत्कृष्ट सेवा और अति उत्तम सेवा चिह्न के लिए भी सम्मानित किया गया था। यह पदोन्नति उनकी सेवाओं और समर्पण को दर्शाती है।



