देराजसर में शनिवार से पितृपक्ष पर आयोजित होगी श्रीमद् भागवत कथा



बीकानेर , 5 सितम्बर। बीकानेर के देराजसर गांव में पितृपक्ष के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविख्यात कथावाचक आचार्य श्री किरीट भाई जी कथा का वाचन करेंगे। शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में आचार्य श्री किरीट भाई जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल पितरों के लिए नहीं, बल्कि अपनी आत्मा के उद्धार के लिए भी है। उन्होंने युवाओं से भी इस कथा को सुनने की अपील की ताकि वे जीवन की जटिलताओं को समझकर उनका समाधान पा सकें।
कथा का विवरण
यह कथा श्रीमती रेंवती देवी और स्वर्गीय श्री कालूराम सारस्वा की स्मृति में सारस्वा परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोजन की शुरुआत: 6 सितंबर, शनिवार को सुबह 9 बजे शिव मंदिर, देराजसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। इसके बाद श्रीमद् भागवत पोथी का पूजन और श्री गणेश उत्सव होगा। कथा का समय: कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। प्रमुख विषय: कथा में गुरु पादुका पूजन, कपिल उपाख्यान, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, महारास लीला, और रुक्मिणी विवाह जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा।




समापन: कथा का समापन 12 सितंबर, शुक्रवार को हवन, पूर्णाहुति और गुरु कर कमल प्रसादी के साथ होगा।
अन्य कार्यक्रम
नानीबाई रो मायरो: कथा स्थल पर ही 7 से 11 सितंबर तक प्रतिदिन रात 8 बजे से 10 बजे तक कथा व्यास श्री कैलाशचंद्र सारस्वा ‘यशोदानंदन’ द्वारा नानीबाई रो मायरो का संगीतमय वाचन किया जाएगा।
आयोजन समिति: भव्य कथा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सी.ए. मुकेश सारस्वा की देखरेख में एक बड़ी आयोजन समिति बनाई गई है।

