बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की डिजिटल पहल: आमजन को मिलेगी राहत, युवाओं को रोजगार



बीकानेर, 16 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तकनीक के उपयोग से आमजन के जीवन को सुगम बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने एक शानदार पहल की है। एक भव्य समारोह में रेलवे क्रॉसिंग मोबाइल ऐप, बीकानेर ट्रेड एक्सपो जॉब पोर्टल और एक नई वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।




रेलवे क्रॉसिंग ऐप से समय और ऊर्जा की बचत
डॉ. चतुर्वेदी ने रेलवे क्रॉसिंग ऐप को एक अत्यंत उपयोगी नवाचार बताया। उन्होंने कहा कि यह ऐप शहरवासियों को घर बैठे ही कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों के खुले या बंद होने की जानकारी देगा। इससे लोगों का समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा और इसे अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है।


जॉब पोर्टल: रोजगार के नए द्वार
इस अवसर पर लॉन्च किए गए जॉब पोर्टल की सराहना करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि यह नियोक्ताओं और नौकरी ढूंढने वाले युवाओं को एक मंच पर लाएगा, जिससे दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ के नारे ने देश की प्रतिभाओं को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने केंद्र सरकार की माइक्रोफाइनेंसिंग और स्टार्टअप्स योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भी रोजगार के क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रही है और 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के ये प्रयास इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
नेताओं ने की सराहना
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि ये डिजिटल प्रयास युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की राह बनाएंगे और आम जनता को भी राहत देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार फाटकों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गंभीर है और इस कार्यकाल में इस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने भी इन पहलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को जॉब पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
बीकानेर ट्रेड एक्सपो का भी ऐलान
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने स्वागत भाषण में सभी ऐप्स और पोर्टल्स का परिचय दिया। सचिव संजय जैन सांड ने आम जनता से इन सुविधाओं का उपयोग करने का आग्रह किया।
विशेष आमंत्रित सदस्य दर्शन जैन सांड ने आगामी बीकानेर ट्रेड एक्सपो की घोषणा की, जो 18 से 21 दिसंबर 2025 तक पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होगा। यह एक्सपो शॉपिंग, मनोरंजन और फूड स्टॉल्स के साथ शहर के लोगों के लिए एक खास आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध संचालक ज्योति प्रकाश रंगा और रविन्द्र हर्ष ने किया। इस भव्य कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक हस्तियां उपस्थित रहीं।