पीएम श्री राजकीय विद्यालय, गाढ़वाला में शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का आयोजन



बीकानेर / गाढवाला , 17 सितम्बर। आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाढ़वाला में मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) के साथ-साथ कई शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा, रीड-ए-थॉन (पठन गतिविधि) और हरियाणा-राजस्थान की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया।
विद्यार्थियों को मिले निःशुल्क उपहार और प्रोत्साहन
डॉ. सुमन मंडा शिवरान के नेतृत्व में मदर एलएस कर्मा फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को निःशुल्क बैग और पौधे वितरित किए, जिससे उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े। बाल वाटिका के छोटे बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई, जबकि यूथ एंड इको क्लब की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।




स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया, और सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डॉ. शिवरान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वच्छता, पौधारोपण और पुस्तक पढ़ने के महत्व के बारे में बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रवण गोदारा ने प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में डूंगर महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा ज्योति चौधरी, श्रीमती मंजू पालीवाल और शकुंतला चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

