बीकानेर में ईडी की छापेमारी



बीकानेर, 17 सितंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बीकानेर में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई सुभाषपुरा, फड़ बाजार और मुक्ता प्रसाद नगर सहित कई इलाकों में की गई है। ED को आशंका है कि इन गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
किन जगहों पर हुई कार्रवाई?
ED की टीमें पुलिस बल के साथ सुबह-सुबह ही विभिन्न जगहों पर पहुंचीं। सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने सुभाषपुरा में पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर छापा मारा है। इसी तरह, कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़ बाजार में भी एक टीम ने मोहम्मद सादिक के घर पर पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, करीब 6 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। ED के अधिकारी इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे कार्रवाई की पूरी जानकारी गोपनीय बनी हुई है।
क्यों हो रही है यह कार्रवाई?
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस इन लोगों पर कड़ी निगरानी रखे हुए थी। इसी आधार पर विदेशी फंडिंग की आशंका के चलते ED ने यह कदम उठाया है।




छापेमारी की कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। जिन घरों में टीमें पहुंची हैं, वहां का रास्ता बंद कर दिया गया है और मीडिया को भी दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई इस बात का संकेत देती है कि सरकार विदेशी फंडिंग से जुड़े मामलों को लेकर बेहद गंभीर है।भारत सरकार आमतौर पर फिलिस्तीन समर्थक रुख अपनाती है, लेकिन यह समर्थन एकदम एक-तरफा नहीं है, बल्कि सन्तुलित डिप्लोमैसी के आधार पर है। अतः यह नहीं कहा जा सकता की बीकानेर में ED की छापेमारी का मुख्य कारण क्या है ?

