वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान पर 19 को बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस की बैठक



कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान: 19 सितंबर को बीकानेर में बैठक




बीकानेर, 17 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक और कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह आयोजन 19 सितंबर, 2025 को शाम 5 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कोठारी हॉस्पिटल रोड, बीकानेर में होगा।


प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह-प्रभारी श्री चिरंजीव राव, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक श्रीमती शिमला नायक, और हस्ताक्षर अभियान की शहर प्रभारी श्रीमती शबनम गोदारा भी मौजूद रहेंगी। इनके मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जाएगा।
यह बैठक बीकानेर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में होगी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, और अन्य सभी संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आवश्यक रूप से शामिल होंगे। इस अभियान का उद्देश्य चुनावी पारदर्शिता को खत्म करने और आम मतदाता के अधिकारों के हनन के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाना है।
देहात कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान: 19 सितंबर को देशनोक में होगी अहम बैठक
बीकानेर, 17 सितंबर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए ‘वोट चोरी’ के खुलासे के बाद, अब कांग्रेस इसे लेकर जनता के बीच जा रही है। इसी के तहत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत के लिए देहात कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 सितंबर को सुबह 11 बजे देशनोक स्थित करणी मंडल सेवा भवन में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रमुख नेता होंगे शामिल
यह बैठक जिला कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में होगी। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान सह-प्रभारी चिरंजीव राव मुख्य अतिथि होंगे। इनके अलावा, जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक श्रीमती शिमला नायक और अभियान की जिला प्रभारी श्रीमती शबनम गोदारा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।
संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस बैठक में सांसद प्रत्याशी, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, और कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों जैसे सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, और एनएसयूआई के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक का उद्देश्य चुनावी पारदर्शिता को खत्म करने और मतदाता के अधिकारों के हनन के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाना है।