यूथ कांग्रेस का बीकानेर में प्रदर्शन: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु



बीकानेर, 18 सितंबर। कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चल रहे देशव्यापी अभियान के तहत, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब गुरुवार को बीकानेर पहुंचे। उन्होंने रविंद्र रंगमंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
बीकानेर पहुंचने पर, चिब का हवाई अड्डे से लेकर रविंद्र रंगमंच तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। अंत्योदय नगर में जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधों पर बिठाकर ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।




राहुल गांधी ने किया सरकार को ‘एक्सपोज’
पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिब ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ‘वोट चोरी’ करके सत्ता में आई है और राहुल गांधी ने इस पूरे मामले का खुलासा करके सरकार को ‘एक्सपोज’ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है। चिब ने राजस्थान में बढ़ती नशाखोरी और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की बात कही। चिब के साथ विधायक अभिमन्यु पूनिया, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकना सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में किए गए प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और सभी कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराकर लौट गए।