डॉ. हुकमचंद चौधरी राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग



बीकानेर, 19 सितंबर । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् डॉ. हुकमचंद चौधरी 22 और 23 सितंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले 28वें नेशनल ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस (NCeG) में भाग लेंगे। यह सम्मेलन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस साल का मुख्य विषय “विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन” है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से नीति निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक समाज के प्रतिनिधि डिजिटल शासन के माध्यम से पारदर्शिता, नवाचार और समावेशिता को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगे।




डॉ. चौधरी का इस सम्मेलन में भाग लेना शिक्षा और समाज के विकास में डिजिटल तकनीकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी भागीदारी से डिजिटल सशक्तिकरण और सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर हुए नवाचारों और राज्यों की डिजिटल पहलों पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) कैसे सरकार और नागरिकों के बीच की दूरी को कम कर सकती है।

