आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसा काम वैसा वेतन के लिए लामबध



बीकानेर , 19 सितम्बर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ‘जैसा काम वैसा वेतन’ की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष गंगा मेघवंशी ने किया।
क्यों प्रदर्शन कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ?
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महामंत्री नीरू भाटी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके 6 निर्धारित कामों के अलावा अन्य विभागों के 23 अतिरिक्त आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं. उन्हें रोज़ाना 115 लोगों की फोटो अपलोड करनी होती है, जबकि उनके विभाग का काम सिर्फ 5 लोगों की फोटो अपलोड करना है।




आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने बताया कि विभाग के आदेश हैं कि कार्यकर्ताओं से अन्य किसी विभाग का काम न करवाया जाए, फिर भी हर साल यह कार्य उन पर थोप दिया जाता है. हनुमान दास राव, जो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं, ने इस कार्य को औद्योगिक विवाद अधिनियम 1948 के खिलाफ बताया. उन्होंने मांग की कि यदि उनसे अतिरिक्त काम करवाया जाता है, तो इसके एवज में उन्हें अतिरिक्त वेतन दिया जाए, या फिर यह काम तुरंत बंद किया जाए. प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुईं, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

