29वीं गीता ज्ञान लिखित परीक्षा का बीकानेर में सफल आयोजन



बीकानेर, 19 सितंबर । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा पिछले 28 वर्षों से आयोजित की जा रही गीता ज्ञान लिखित परीक्षा का 29वाँ संस्करण आज विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में हुआ। परम श्रद्धेय स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के आशीर्वाद से और स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज के सान्निध्य में यह परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित की गई।
गीता बालिकाओं के लिए सर्वाधिक उपयोगी
इस अवसर पर स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि ‘गीता बालिकाओं के लिए सर्वाधिक उपयोगी है’ और यह जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए श्रीमद्भगवद्गीता (क्रमांक 20, गीताप्रेस, गोरखपुर) या मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा प्रकाशित गीता-पुस्तक की सहायता से अपने प्रश्न-पत्र हल किए।




24वीं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अगली 24वीं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर, रविवार को श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में किया जाएगा। इस परीक्षा में विद्यार्थी द्वारा सही अर्थ के साथ सुनाए गए प्रत्येक श्लोक के लिए 10 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस तरह, विद्यार्थी जितने श्लोक कंठस्थ करके सुनाएगा, उसे उतने ही श्लोकों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

