शिक्षा विभाग में अधिकारियों की डीपीसी 30 सितंबर तक कराने की मांग



बीकानेर, 20 सितंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर ने शिक्षा विभाग के संस्थापन अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति (DPC) को 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने की मांग की है।




संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कार्मिक सचिव, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए डीपीसी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों को लाभ मिलने में देरी हो रही है।

