बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने सीजेआई के सामने की नारेबाजी



बीकानेर, 21 सितंबर । बीकानेर के वकीलों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई के सामने “वी वांट हाई कोर्ट” के नारे लगाए। यह घटना तब हुई जब सीजेआई ने ‘भारतीय संविधान के 75 साल और डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान’ विषय पर अपना भाषण समाप्त किया। इस दौरान मंच पर सुप्रीम कोर्ट के दो अन्य न्यायाधीश और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद थे।




क्यों हुई नारेबाजी?
सेमिनार में बड़ी संख्या में बीकानेर के वकील इस उम्मीद से पहुँचे थे कि सीजेआई अपने भाषण में बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की घोषणा या आश्वासन देंगे। हालांकि, सीजेआई ने अपने भाषण में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की, जिससे वकील नाराज हो गए। जैसे ही उन्होंने अपना भाषण खत्म किया, वकीलों ने खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी।


हालात को देखते हुए, सीजेआई बी.आर. गवई ने वापस माइक पर आकर इस मामले पर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नए मुख्य न्यायाधीश के आने पर भी वह इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने वकीलों से शांत रहने का आग्रह किया और कहा कि जब देश के मुख्य न्यायाधीश ने आश्वासन दिया है, तो उस पर भरोसा रखना चाहिए।
बीकानेर के सांसद व कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर चुपी पर सवालिया निशान है।