सीए विद्यार्थियों की गैर-शैक्षणिक प्रतिभाओं को उजागर हेतु प्रतियोगिता हुई



बीकानेर , 20 सितम्बर। बीकानेर में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की शाखा ने छात्रों के लिए ‘टैलेंट सर्च 2025’ का आयोजन किया। 19 और 20 सितंबर, 2025 को शिव वैली स्थित ICAI भवन में यह प्रतियोगिता हुई, जिसका उद्देश्य सीए विद्यार्थियों की गैर-शैक्षणिक प्रतिभाओं को उजागर करना था।
विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
यह टैलेंट सर्च चेस, ड्रामा, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और स्केचिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों में आयोजित किया गया। विजेताओं को अब क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिताओं का आकलन CA दीपिका भूरा, श्री जय टाक और श्री वीएन जोशी ने अत्यंत निष्पक्षता से किया।




विजेता: चेस: अभिषेक सोनी (विजेता), यश रांका (उपविजेता),इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक: महादेव पेडिवाल (विजेता), कौस्तुभ शर्मा (उपविजेता), ड्रामा: योगेश भाटी, राघव सारडा, दर्शन सुखानी, विनय गहलोत, चमन गहलोत और गौरव जैन की टीम, स्केचिंग: प्रियल गोयल (विजेता), पार्वती सोलंकी (उपविजेता)


समारोह का समापन
ICAI की बीकानेर शाखा के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन शाखा के सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सीकासा टीम के केशव पुरोहित, मेगा राजपुरोहित और अपर्णा गोयल भी उपस्थित थे।