मेडिकल कॉलेज के 17वें बैच ने स्वर्ण जयंती उत्सव का समापन ‘स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, प्रसन्न रहो’ के संदेश के साथ किया



बीकानेर, 21 सितंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के 17वें बैच के स्वर्ण जयंती उत्सव का समापन रविवार को गणेशम रिसॉर्ट में हुआ। इस दो दिवसीय समारोह में देश-विदेश से आए चिकित्सकों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे को विदाई दी। विदाई के समय कई चिकित्सकों की आँखें नम हो गईं।
योग, नृत्य और मधुर यादें
समारोह के अंतिम दिन की शुरुआत योग और ‘रन फॉर फन’ के साथ हुई, जहाँ डॉ. चुग ने ‘स्वस्थ रहो, व्यस्त रहो, प्रसन्न रहो’ का संदेश देते हुए योगाभ्यास कराया। चिकित्सकों ने देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया, जिसमें 1975 के दशक के लोकप्रिय फिल्मी गीतों पर खूब डांस हुआ। खासकर ‘शोले’ फिल्म के सदाबहार गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर डॉ. राजेश गुप्ता और उनके साथियों ने जमकर धमाल मचाया।




सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मिलन समारोह
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सीताराम गोठवाल ने बताया कि 50 वर्षों में यह उनके बैच का चौथा मिलन समारोह था, जो इसे सबसे अधिक बार बैच मीट आयोजित करने वाला बैच बनाता है। उन्होंने कहा कि 112 सदस्यों में से 86 चिकित्सक इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आए थे। अमेरिका से डॉ. इंदुबाला, इंग्लैंड से डॉ. राजेश गुप्ता, यमन से डॉ. गिरीश सहित दुबई, कोलकाता और अन्य भारतीय शहरों से आए चिकित्सकों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।अंत में, प्रतिभा परिचय और भावोद्गार के कार्यक्रमों के बाद, सभी चिकित्सक मधुर यादों के साथ विदा हुए।

