सर्वसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सत्संग का आयोजन



बीकानेर, 21 सितंबर, 2025। सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित सर्वसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में एक सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर के महंत, स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज, ने प्रवचन दिया।
जीवन में सत्संग का महत्व
अपने प्रवचन में स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए सत्संग बहुत जरूरी है। उन्होंने समझाया कि जब व्यक्ति श्रेष्ठ महात्माओं के प्रवचन सुनता है, उन पर विचार करता है और उन्हें अपने आचरण में लाता है, तभी वह उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ पाता है।




स्वामी जी ने कलयुग में गृहस्थ जीवन के महत्व पर भी जोर दिया, क्योंकि यह बाकी के तीनों आश्रमों को सहारा देता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए और अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाना चाहिए, ताकि वह मुश्किल हालातों का भी धैर्य से सामना कर सके। इस मौके पर मंदिर प्रन्यास के सचिव नलिन सारवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश कुमार मित्तल, नारायण सिंह खीची, दया सारवाल, और हरनारायण खत्री सहित कई साधक उपस्थित थे।

