16 साल के नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में शादीशुदा महिला गिरफ्तार



बीकानेर, 26 सितंबर। बीकानेर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक 24 वर्षीय महिला को अपने नाबालिग भतीजे के यौन-उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला क्या है?
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि आरोपी महिला निवासी सियागो का मोहल्ला , स्वरूपदेसर अपने नाबालिग भतीजे का यौन शोषण करती थी। जब कुछ समय बाद नाबालिग ने उसके पास जाने से मना कर दिया, तो महिला भड़क गई।
बदले की कार्रवाई: नाराज महिला ने नाल थाने में नाबालिग के खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज करा दिया। हालाँकि, पुलिस जाँच में महिला की यह कहानी झूठी साबित हुई।




शिकायत दर्ज: इसके बाद, 25 सितंबर को नाबालिग के माता-पिता ने नापासर थाने में आरोपी महिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न और रुपए-मोबाइल छीनने का मामला दर्ज कराया। नापासर थाने में यह मामला पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ भादंस (IPC) की धारा 506, 384, 389, 420, और 406 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने जाँच के बाद महिला को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी महिला और पीड़ित नाबालिग रिश्ते में चाची-भतीजा हैं। यह मामला सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है, क्योंकि इसमें न केवल यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराध का आरोप है, बल्कि झूठा केस दर्ज करने का भी। पॉक्सो एक्ट के तहत यह मामला और सख्त हो जाता है, क्योंकि इसमें नाबालिग शामिल है।




