वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा, नवरात्र हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन



बीकानेर, 26 सितंबर। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत ‘वॉकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने के लिए, जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा नवरात्र हस्तशिल्प मेले का आयोजन शुरू किया गया है। यह मेला 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जा रहा है।




उद्घाटन: मेले का उद्घाटन शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र कुमार ने किया।



उत्पाद: मेले में कुल 56 स्टॉल लगाई गई हैं, जिनमें बीकानेर संभाग के उत्कृष्ट हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इनमें कालीन, हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्ट्स, कशीदाकारी वस्त्र, उस्ता कला, उत्तम मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, जीवंत पेंटिंग्स और एक जिला एक उत्पाद (ODOP) – बीकानेरी नमकीन एवं खादी उत्पाद शामिल हैं। उद्घाटन के दौरान खादी बोर्ड के संभाग अधिकारी रविन्द्र व्यास और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ: महिलाओं को मिली मारुति अर्टिगा
बीकानेर, 26 सितंबर। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्व-रोजगार और बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई।
दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत बेटी बचाओ राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, रोड़ा को शुक्रवार को एक मारुति अर्टिगा वाहन प्रदान किया गया।
हरी झंडी: जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने संयुक्त रूप से इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्देश्य: जिला कलेक्टर ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को यात्रा सुलभ होगी, स्व-रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और सामुदायिक स्तर पर आजीविका संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा, राज्य मुख्यालय से यश शर्मा, और बेटी बचाओ सीएलएफ की अध्यक्ष चंदा देवी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

