बीकानेर-सरदारशहर रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत



बीकानेर, 30 सितंबर । बीकानेर-सरदारशहर रोड पर सोमवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में विक्रम सिंह नामक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। विक्रम सिंह, जो कि सत्तासर गाँव का निवासी था, अपनी सामाजिक गतिविधियों और भाजपा नेता के रूप में पहचान बना रहा था। इस घटना के बाद सत्तासर गाँव में मातम पसर गया है।
हादसे का विवरण
घटनास्थल और कारण: विक्रम सिंह अपनी कार से सरदारशहर से आडसर गाँव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे एक ऊंट से टक्कर हो गई।
परिणाम: ऊंट को बचाने की कोशिश में उनकी कार पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज और निधन: रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत उप जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।




गाँव में शोक और नेताओं की उपस्थिति
घटना की जानकारी देर रात तक परिजनों को नहीं दी गई, लेकिन मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद अस्पताल और सत्तासर गाँव में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। विक्रम सिंह पिछले कुछ समय से भाजपा से जुड़े थे और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के कारण उनकी गाँव में विशेष पहचान थी। उनकी मौत की खबर सुनते ही सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, झंझेऊ सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सिंह और पूर्व सरपंच रतन सिंह सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।




