भौतिकी भारत यात्रा मशाल बीकानेर पहुँची



बीकानेर, 30 सितंबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्रताप सभागार में भौतिकी भारत यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जो महाविद्यालय और भौतिकी समाज दोनों के लिए गौरवपूर्ण रहा। इस अवसर पर आईएपीटी अध्यक्ष प्रो. पी.के. अहलूवालिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने यात्रा की मशाल कॉलेज के डॉ. अक्षय जोशी को सौंपी और उन्हें आधिकारिक तौर पर बीकानेर समन्वयक नियुक्त किया। प्राचार्य प्रो. आर.के. पुरोहित ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया, जबकि डॉ. एम.डी. शर्मा ने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जिसका मुख्य लक्ष्य वैज्ञानिक चेतना को बढ़ाना है।




इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने के लिए अभिनव तरीके अपनाए गए; 200 से अधिक छात्रों को घर के सामान्य सामानों से छोटे-छोटे प्रयोग करके दिखाए गए, जो ‘लर्निंग बाय डूइंग’ की भावना को प्रोत्साहित करते थे। इसी परंपरा के जनक (प्रो.) डॉ. रविन्द्र मंगल और प्रो. एच.पी. व्यास को श्रद्धांजलि दी गई, और उनके नाम पर वर्किंग मॉडल्स का प्रदर्शन हुआ। प्रो. राहुल राज चौधरी और उनके विद्यार्थियों ने इन मॉडल्स के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रो. जी.पी. सिंह और प्रो. नरेंद्र भोजक ने भी स्वर्गीय प्रोफेसरों के साथ बिताए अपने संस्मरण साझा किए। मंच संचालन डॉ. शशिकांत आचार्य ने किया और अंत में डॉ. अक्षय जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें बड़ी संख्या में शोधार्थी, संकाय सदस्य और शिक्षकगण सहभागी बने।




