बीकानेर में स्कूली छात्राओं से भरी मैजिक पलटी, 4 छात्राएं घायल



बीकानेर, 3 अक्टूबर। बीकानेर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ स्कूली छात्राओं से भरी एक मैजिक गाड़ी पलटने से चार छात्राएं घायल हो गईं। सभी छात्राएं सोफिया स्कूल की हैं, जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड पर स्काउट-गाइड ऑफिस के सामने हुआ। सोफिया स्कूल की छात्राओं को लेकर जा रही मैजिक गाड़ी के आगे अचानक एक स्कूटी आ गई। मैजिक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार गिर गए। इसके बाद मैजिक ड्राइवर गाड़ी को रोकने के बजाय तेजी से आगे मुड़ने लगा। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक पलट गई।




राहगीरों ने की मदद, ड्राइवर की पिटाई
हादसे के समय मैजिक में करीब 10 छात्राएं सवार थीं। रास्ते पर चल रहे लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। इनमें से चार छात्राओं को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। दो छात्राओं का हाथों-हाथ एक्सरे भी करवाया गया। पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर छात्राओं के सुरक्षित होने की पुष्टि की।



वहीं, हादसे से गुस्साए आसपास के लोगों ने मौके पर मौजूद मैजिक ड्राइवर की पिटाई कर दी। लोगों का आरोप था कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय भगाने लगा, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ और अगर वह रुक जाता तो गाड़ी नहीं पलटती।

