शांति विद्या निकेतन की स्काउट-गाइड टीम ने 10 किमी की पैदल हाइक पूरी की



बीकानेर, 3 अक्टूबर । स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, शीतला गेट, बीकानेर के स्काउट गाइड और करुणा क्लब टीम ने स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से सुजानदेसर गाँव तक लगभग 10 किलोमीटर की एक सफल पैदल हाइक (Hike) पूरी की। इस हाइक के लिए टीम ने स्वयं मैप तैयार किया, जिसे एक पृष्ठ में समाहित किया गया। शाला प्रधान हनुमान छींपा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।
हाइक का रूट और सेवा कार्य
पैदल हाइक के संयोजक और शाला के वरिष्ठतम कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने बताया कि इस यात्रा में शांति विद्या निकेतन के छात्रों के साथ-साथ महर्षि दयानंद मार्ग लेडी एल्गिन स्कूल की गाइड दिशा भार्गव और एल बी डी ओपन गाइड की अश्लेषा खेरीवाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।




गाइड टीम ने जोश के साथ शाला प्रांगण से यात्रा शुरू की और निम्न स्थानों पर पड़ाव डाला:



- महानंद जी मंदिर और श्रीरामसर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन किए।
- खाटूश्याम मंदिर के पास स्थित रामदेव गौशाला में छात्रों ने सेवा कार्य किया।
- करमीसर रोड से होते हुए लेघा बाड़ी होते हुए सुजानदेसर के काली माता मंदिर पहुँचे।
- काली माता मंदिर के पास स्थित पार्क में जलपान और भोजन ग्रहण कर पूरे पार्क की सफाई की।
- वहाँ से सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन किए और गंगाशहर तेरापंथ भवन के सामने केदारनाथ महादेव मंदिर पहुँचे।
स्वास्थ्य और सफलता
खाटूश्याम मंदिर के पंडित राजेश सेवग ने इस पैदल हाइक यात्रा को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभप्रद बताया। गाइड्स ने शाम 4.30 बजे शाला प्रांगण में वापसी की। हाइक का संचालन कब मास्टर सौरभ बजाज की देखरेख में किया गया। सभी स्काउट एवं गाइड ने इस हाइक को बहुत सार्थक बताया। वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने सभी अभिभावकों और टीम को सफलतापूर्वक हाइक पूरी करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

