गोपाष्टमी के पावन पर्व पर लक्ष्मीनाथ मंदिर गौशाला में गौ पूजन और सेवा कार्य


बीकानेर, 29 अक्टूबर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई और स्काउट गाइड टीम ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गंगा जुबिली गौ शाला का भ्रमण किया और गायों की सेवा की। शाला के वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी और शाला प्रधान हनुमान छींपा ने विद्यार्थियों को गौ सेवा हेतु रैली के माध्यम से रवाना किया। गौशाला में पशु चिकित्सक मूलचंद प्रजापत ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें गायों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।




करुणा क्लब टीम और स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा गायों को गुड़ और चारा वितरण किया गया, और उनका पूजन भी किया गया। वरिष्ठ कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने “गावो विश्वस्य मातरः” का नारा देते हुए गायों को संपूर्ण विश्व की माता बताया और वैदिक काल से ही गायों की पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में गौ माता के प्रति जानकारी और जीव दया की सेवा भावना को निरंतर प्रेरित करना है।











