जैन ओलंपिक में क्रिकेट, रस्सा कस्सी और बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


- फाइनल मुकाबले 2 नवंबर को
बीकानेर, 31 अक्टूबर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में रेलवे मैदान में चल रहे पांच दिवसीय जैन ओलंपिक में शुक्रवार शाम तक क्रिकेट, रस्सा कस्सी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त दमखम दिखाया। बाल व युवा खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावकों और दर्शकों ने भी करतल ध्वनि से इन मुकाबलों का खूब आनंद लिया। सर्वाधिक रोचक मुकाबला रस्सा कस्सी का रहा, जहाँ खिलाड़ी जोर-आजमाइश के दौरान गुड़क और गिर रहे थे, लेकिन बिना किसी शिकवा-शिकायत के खुद भी आनंदित हो रहे थे।




जैन यूथ क्लब उपाध्यक्ष पंकज सिंघवी ने बताया कि 15 ओवर के क्रिकेट मैच में 22 वर्ष से कम आयु के किशोर व युवाओं की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें विक्ट्री वाइपर्स, हैवन ग्लाइडर्स, राइजिंग स्टॉर, क्रिकेटर इलेवन और टाइटन इलेवन जैसी टीमें शामिल हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबलों में विक्ट्री वाइपर्स ने हैवन ग्लाइडर्स को, तथा राइजिंग स्टॉर ने क्रिकेटर इलेवन को हराया। राइजिंग स्टॉर की ओर से दर्शन ललवानी ने 86 रन बनाए, जबकि टाइटन इलेवन को हराकर रॉयल चैलेंजर ने आसानी से मैच जीत लिया। खेलों की शुरुआत नवकार महामंत्र, मंगलाचरण और पंचरंगी जैन ध्वज वंदन से की जाती है। सिंघवी ने बताया कि शनिवार और रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे, जबकि पारितोषिक वितरण 2 नवंबर को होगा। इन खेलों में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं, और क्रिकेट की कमेंट्री वरिष्ठ कमेंट्रेटर कपिल हर्ष बखूबी निभा रहे हैं।











