गुरु जम्भेश्वर मंदिर में चोरी, दानपात्र चुराकर नकाबपोश चोर फरार


नकाबपोश चोर ने दानपात्र का ताला तोड़ा



बीकानेर , 6 नवम्बर। गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर में बुधवार देर रात चोरी की एक वारदात सामने आई है। नकाबपोश चोर मंदिर में घुसा और दानपात्र का ताला तोड़ने में असफल रहने पर, वह पूरा लोहे का बॉक्स ही उठाकर फरार हो गया। माना जा रहा है कि इस दानपात्र में हजारों की संख्या में चढ़ावे के रुपये थे। घटना का पूरा क्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें चोर मुख्य द्वार खोलते, बॉक्स तोड़ने का प्रयास करते और अंत में बॉक्स ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, हालांकि उसने अपने चेहरे को सफेद रंग के कपड़े से ढका हुआ था।



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। अब पुलिस चोर की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्योपतराम पत्रु मल्लूराम बिश्नोई (49 वर्ष) ने गंगाशहर थाने में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की संबंधित धाराओं 305(A),331(4)BNS 2023 के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चोर दानपात्र के अलावा कोई अन्य सामान तो नहीं चुरा कर ले गया है। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
— Lk Chhajer (www.tharexpressnews.com) (@d255c8537536489) November 6, 2025








