सीएम को डेंगू से बचा रहे’: बीकानेर में कीचड़ से घिरे सद्भावना केंद्र पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, CM की तस्वीर पर डाली मच्छरदानी


बीकानेर, 7 नवम्बर। नगर निगम कार्यालय के पास स्थित मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के बाहर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन की लापरवाही के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया। यह विरोध इसलिए किया गया क्योंकि सद्भावना केंद्र स्वयं महीनों से कीचड़ और गंदे पानी से पूरी तरह घिरा हुआ है, जिसके चलते यह खुल भी नहीं पा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक फोटो इस भरे हुए पानी में खड़ा किया और उस पर मच्छरदानी डाल दी, साथ ही मच्छर भगाने वाली बत्ती भी जलाई। कोचर ने आरोप लगाया कि बीकानेर की लचर प्रशासनिक व्यवस्था और लापरवाह जनप्रतिनिधियों के कारण पूरे शहर की हालत खराब है, और जब मुख्यमंत्री के नाम वाला केंद्र ही गंदगी से अटा पड़ा है, तो शेष शहर की सफाई की कल्पना करना व्यर्थ है।



कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीकानेर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है और नगर निगम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। अंबेडकर सर्किल के पास यह सद्भावना केंद्र सड़क और सीवरेज लाइन की मरम्मत के कारण महीनों से गंदगी और पानी से घिरा है। इसी वजह से कोलायत रोड से करणी नगर की ओर जाने वाला रास्ता, जो वेटरनरी यूनिवर्सिटी के आगे है, लंबे समय से बंद पड़ा है। स्थानीय लोग और दुकानदार इस लंबे समय से लंबित सीवरेज मरम्मत कार्य के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं और प्रशासन से कार्य को तेजी से पूरा करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सफाई व्यवस्था संभालने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।











